रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिला अंतर्गत शहपुरा के पास स्थित एक टायर दुकान, ऑटो पार्ट्स व गोदाम में शनिवार को तड़के भीषण आग लग गई। आग लगने से जहां लाखों रुपए के टायर व अन्य सामग्री का तो नुकसान हुआ ही, वही गनीमत रही कि आग ने बाजू से स्थित पंजाब नेशनल बैंक को अपनी आगोश में नहीं लिया। अगर आग की चपेट में पंजाब नेशनल बैंक आ जाता तो न जाने कितने नगद रुपए तथा कितने महत्वपूर्ण डाटा, डॉक्यूमेंट्स व सामग्री स्वाहा हो जाते। Major fire in tire shop and warehouse located next to the bank in Jabalpur.
हालांकि बैंक खुलने के बाद ही पता चलेगा कि आग की लपटों से अंदर कोई क्षति तो नहीं पहुंची है? फायर ब्रिगेड ने आग को समय पर काबू कर लिया लेकिन अभी भी आग को पूरी तरह ठंडा करने के लिए मशक्कत की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि टायर वह ऑटो पार्ट्स पुरानी गाड़ियों की दुकान मालिक रत्नेश ताम्रकार रात करीब 10 बजे दुकान बंद करके घर चले गए थे। सुबह करीब 4 बजे पड़ोसियों ने उन्हें सूचना दी कि उनकी दुकान में आग लग गई। जानकारी मिलते ही दुकान संचालक मौके पर पहुंचे, जहां देखा कि उनकी दुकान धू धूकर जल रही है। तुरंत ही उन्होंने शहपुरा नगर परिषद में फोन कर दमकल विभाग को जानकारी दी। वहीं शहपुरा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। आरंभ भक्त तौर पर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि टायर दुकान व गोदाम में आग शॉर्ट सर्किट से लगी है लेकिन पुलिस इस मामले की जांच कर रही है फायर ब्रिगेड एक्सपर्ट भी पता लग रहे हैं कि आज आखिर लगी कैसे?