रफीक खान
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां लव मैरिज से आहत होकर एक पिता ने अपनी ही बेटी के सुहाग को उजाड़ दिया। यानी कि जिस लड़के से बेटी ने विवाह किया था, उसे अपने नाबालिक बेटे के साथ मिलकर चाकुओं से गोद कर मार डाला गया। घटना के बाद समूचे क्षेत्र में सनसनी व्याप्त हो गई। छिंदवाड़ा में बेटी के लव मैरिज करने से नाराज पिता दामाद के घर अपने नाबालिक बेटे को लेकर पहुंचा और वारदात को अंजाम दे दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। Love Marriage: Father-in-law along with minor son killed son-in-law by stabbing him with knives.Love Marriage: Father-in-law along with minor son killed son-in-law by stabbing him with knives.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि रात करीब 8.30 बजे योगेस (26) पिता दयाराम मालवीय बढ़िया लाइन क्षेत्र में बररोड़ी मोहल्ला स्थित अपने घर पर था। रात में मौहल्ले का ही रहने वाला विदेश मालवीय अपने 17 साल के बेटे के साथ उसके घर पहुंचा। उन्होंने दरवाजा खटखटाकर योगेश को बाहर बुलाया। बाहर आते ही आरोपियों ने उसके पेंट और छाती पर चाकू से वार करना शुरू कर दिया। शोर सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। घटना के बाद के समय मृतक की पत्नी राधिका भी घर पर ही मौजूद थी। योगेश और राधिका एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं। इस कारण एक-दूसरे के घर आना-जाना था। दोनों के बीच दोस्ती हो गई। यही दोस्ती प्यार में बदल गई। पिता विदेश मालवीय को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। इसके बाद अगस्त 2024 में दोनों ने घर से भाग कर कोर्ट में लव मैरिज कर ली थी। पुलिस नाबालिक आरोपी की तलाश कर रही है, जिसका कोई पता नहीं चल सका है।