Lady SI committed suicide by jumping from the seventh floor, had gone for a morning walk
रफीक खान
मध्य प्रदेश के नीमच जिले में पदस्थ एक महिला पुलिस सब इंस्पेक्टर ने शुक्रवार की सुबह सातवीं मंजिल से कूद कर सुसाइड कर लिया। महिला सब इंस्पेक्टर आजाद नगर इलाके में स्थित पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के सरकारी क्वार्टर में रहती थी। शुक्रवार को सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए रोजाना की तरह निकली और फिर वे अधिकारियों की सात मंजिला बिल्डिंग पर जा पहुंची। सातवीं मंजिल में पहुंचकर उन्होंने छलांग लगा दी। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। आत्महत्या के पीछे उनके डिप्रेशन की खबर चर्चाओं में है, लेकिन करण का स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है।
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि मृतका का नाम नेहा (32) पति ओमशरण है। वह पीटीसी के पीछे शिप्रा बिल्डिंग में रहती थी। नेहा सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकली और सामने बनी सीनियर पुलिस अधिकारियों की बिल्डिंग के टॉप फ्लोर से छलांग लगा दी। बिल्डिंग में मौजूद गार्ड ने सबसे पहले देखा और पुलिस को सूचना दी। नेहा की मौत के मामले में डिप्रेशन की बात सामने आ रही है। नेहा के पति टीचर हैं। उन्होंने बताया कि वह काफी दिनों से काम को लेकर तनाव में चल रही थी। हालांकि अफसरों ने इस बात की पुष्टि नहीं की है। नेहा की आठ माह की एक बेटी है और 4 साल का एक बेटा है। नेहा मूल रूप से नीमच की रहने वाली थी। 2015 में उनकी पुलिस विभाग में भर्ती हुई थी। इसके बाद से वह पीटीसी में ही पदस्थ थी। नेहा के बारे में बताया जाता है कि वह सहज और सरल स्वभाव की थी।