रफीक खान
मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। देर रात बाइक सवार अज्ञात बदमाशों में पत्रकार पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। घटना के बाद गंभीर रूप से घायल हुए पत्रकार को अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पत्रकार पर पहले भी धारदार हथियारों से हमला होने की बात सामने आई है। Journalist shot dead in MP, sensation due to late night incident
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि मंगलवार देर रात को सारंगपुर नगर के अस्पताल रोड पर स्थित कंचन मेडिकल के पास का स्थानीय पत्रकार सलमान अली अपने कुछ साथियों के साथ बातचीत कर रहा था। जिसमें कहा जा रहा है कि तीन अज्ञात बदमाश बाइक पर सवार होकर आए और उन्होंने स्थानीय पत्रकार सलमान अली पर बंदूक की गोली से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि स्थानीय पत्रकार पर पूर्व में भी धारदार हथियार से हमले किए जा चुके थे लेकिन मंगलवार देर शाम को हमलवारों ने उन्हें हमेशा के लिए सुला दिया। पत्रकार की हत्या की खबर जैसे ही फैली समूचे जिले में सनसनी व्याप्त हो गई। मध्य प्रदेश के अन्य जिलों में भी इस घटना को लेकर पत्रकारों द्वारा निंदा किए जाने की जानकारी सामने आ रही है।