जबलपुर में गाय ने वृद्धा को उठाकर पटका, गंभीर अवस्था में पहुंचाया गया अस्पताल - khabarupdateindia

खबरे

जबलपुर में गाय ने वृद्धा को उठाकर पटका, गंभीर अवस्था में पहुंचाया गया अस्पताल


रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में आवारा पशुओं से लोग बुरी तरह परेशान है। हाई कोर्ट जनहित याचिकाओं के सुनवाई के दौरान अनेक बार तल्ख टिप्पणियां कर चुका है, राज्य शासन के वरिष्ठ अधिकारियों को व्यक्तिगत तलब भी किया जा चुका है, निर्देश जारी हुए हैं, सरकार ने हलफनामा भी पेश किया है, हाल ही में जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने एक पृथक आदेश जारी कर आवारा मवेशियों पर नियंत्रण के लिए आदेश जारी किया है तथा जिम्मेदारी सुनिश्चित की है लेकिन इस सब के बावजूद यहां कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हो पा रही है। जहां-तहां आवारा मवेशियों के झुंड बैठे और विचरण करते देखे जा सकते हैं। In Jabalpur, cow picked up an old woman and threw her, she was taken to hospital in critical condition मंगलवार को तिलक भूमि की तलैया में एक 75 वर्षीय वृद्धा को गाय ने उठाकर पटक दिया। जिससे उसका एक पैर फ्रैक्चर हो गया तथा गंभीर स्थिति में अस्पताल पहुंचाया गया है। 

क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि तिलक भूमि की तलैया में मवेशियों के चार बेचने का स्थान है। यहां पर गौवंश और अन्य मवेशियों का जमावड़ा हो जाता है। मंगलवार को भी ऐसा ही हुआ और दो-तीन मवेशी आपस में टकरा गए। इस दौरान ही 75 वर्षीय पिपरिया निवासी माया बाई को एक गाय ने उठाकर फेंक दिया। क्षेत्रीय नागरिक प्रदीप जैन द्वारा डायल हंड्रेड और 108 को घटना की सूचना दी लेकिन एक घंटे तक वहां कोई नहीं पहुंचा। उसके बाद एंबुलेंस जब आई तो घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया गया। वृद्धा माया बाई को घायल अवस्था को विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है। यहां ज्वलंत सवाल है कि आखिर सड़कों पर घूमने वाले आवारा मवेशियों को नियंत्रित करने में कौन सा रोड़ा आड़े आ रहा है? जिसके चलते हाई कोर्ट, राज्य सरकार और तमाम तरह के संबंधित आदेश व दावों के बावजूद कोई प्रभावी कार्रवाई क्यों नहीं हो पा रही?