रफीक खान
एक आईएएस अधिकारी को खुश करने के लिए अदानी ग्रुप के अधिकारी द्वारा फूलों की गुलदस्ते के साथ मिठाई का डब्बा पेश किया गया। आईएएस अधिकारी ने जैसे ही मिठाई का डिब्बा खोला तो वे दंग रह गए, उसमें मिठाई की जगह₹200000 रखे हुए थे। आईएएस अधिकारी के निर्देश पर फौरन अदानी ग्रुप के अधिकारी को हिरासत में लिया गया और विजिलेंस टीम के सुपुर्द कर दिया गया। विजिलेंस टीम इस पूरे मामले की जांच कर रही है। यह मामला ओडिशा राज्य का है तथा अधिकारी छत्तीसगढ़ के रायपुर से वहां आईएएस अधिकारी को खुश करने के लिए सौजन्य भेंट को पहुंचा था। Gave ₹2 lakh in a sweet box to the collector, Adani Group official arrested
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि ओडिशा के बरगढ़ जिले में अडानी समूह की कंपनी अंबुजा सीमेंट में कार्यरत मुख्य विनिर्माण अधिकारी रामभाऊ गट्टू को रिश्वत देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह मामला तब सामने आया जब गट्टू ने बरगढ़ के कलेक्टर को मिठाई के डिब्बे में 2 लाख रुपये नकद देने की कोशिश की। कलेक्टर को दिए गए पैकेट में फूलों का गुलदस्ता और मिठाई के साथ नकदी छिपाई गई थी।रामभाऊ गट्टू ने कलेक्टर के साथ एक बैठक के दौरान यह प्रयास किया। वह कलेक्टर को एक गुलदस्ता और मिठाई का पैकेट भेंट स्वरूप देकर उनके कार्यों को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे थे। कलेक्टर आदित्य गोयल द्वारा अदानी समूह के अंबुजा सीमेंट से जुड़े इस अधिकारी को गिरफ्तार कराए जाने के बाद उद्योग जगत में हलचल पैदा हो गई है।