रफीक खान
मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक कॉलेज छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आरोपी ने अपने दोस्त के साथ फिल्मी स्टाइल में कॉलेज छात्रा की शिकायत पर अपराध दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों में कॉलेज छात्रा को बंधक बनाकर मारपीट भी की है। पुलिस मामले की ओर जांच कर रही है। Gang Rape: Took revenge on college student in filmy style, took her hostage and even beat her up
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि घटना से कुछ दिन पहले आरोपी की बाइक से कीचड़ उछलने पर छात्रा ने उसे देखकर चलने के लिए कहा था। सामयिक तौर पर हुई यही सामान्य सी कहा सुनी आरोपी ने मन में बैठा ली थी। कॉलेज की छात्रा तथा आरोपी युवक एक ही इलाके के रहने वाले हैं। गत दिवस कॉलेज की छात्रा जब किसी काम से अपने घर से निकाल कर जा रही थी, तभी उसका पीछा युवक ने किया और उसे पकड़कर सुनसान इलाके में जंगल की ओर ले गया। फिर वहां अपने साथियों के साथ मिलकर उसने दुष्कर्म जैसी संगीन वारदात को अंजाम दिया। किसी तरह से वहां से मुक्त होकर जब कॉलेज की छात्रा अपने घर पहुंची तो उसने पूरी आप बीती सुनाई और परिजनों के साथ पुलिस के पास रिपोर्ट दर्ज करने के लिए पहुंची। पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध करने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के नाम रवि व किशन बताए जा रहे हैं।