रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर से रविवार को हैदराबाद के लिए रवाना हुई इंडिगो फ्लाइट को अचानक नागपुर की ओर डायवर्ट कर इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई। दरअसल इंडिगो की फ्लाइट को बम के धमाके से उड़ा दिए जाने की धमकी के बाद एयर कंट्रोल एडमिनिस्ट्रेशन ने उक्त निर्णय लिया। नागपुर में इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग होने के बाद हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। हर यात्री पशोपेश की स्थिति में आ गया लेकिन कुछ देर बाद ही यह माजरा पूरी तरह से स्पष्ट हो गया। सूचना के बाद अलर्ट मोड पर आए प्रबंधन तथा सुरक्षा एजेंसियों ने जांच पड़ताल का कार्य शुरू किया और अब तक यह सिलसिला लगातार चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि जबलपुर से हैदराबाद जा रही फ्लाइट ने रविवार सुबह 8 बजे जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। इंडिगो की फ्लाइट 6 E-7308 6 घंटे से ज्यादा समय से नागपुर एयरपोर्ट पर रुकी है। सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी 69 पैसेंजर और 4 क्रू मेंबर से पूछताछ कर रहे हैं। फ्लाइट के भीतर रखे सामान की भी जांच की जा रही है। एयरपोर्ट पर बम और डॉग स्क्वायड के साथ सीआईएसएफ के साथ महाराष्ट्र पुलिस वह अन्य खुफिया एजेंसियां मौजूद है। जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर भी अधिकारी पहुंचे हैं। यहीं से रविवार सुबह 8 बजे इंडिगो की फ्लाइट ने पैसेंजर्स को लेकर हैदराबाद के लिए उड़ान भरी थी। इसे 9:40 पर हैदराबाद में उतरना था। लेकिन 9:10 पर नागपुर एयरपोर्ट पर इसे लैंड कराया गया। विमान में 69 यात्री और 4 क्रू मेंबर सवार हैं। जबलपुर से उड़ान भरने के कुछ समय बाद क्रू में शामिल ज्योतिस्मिता सैकिया वॉशरूम गईं। यहां टॉयलेट रोल के टुकड़े पर नीली स्याही से लिखा मैसेज दिखा। इसमें लिखा था- 'विस्फोट @ 9:00 पूर्वाह्न।' सैकिया ने पायलट को सूचना दी। जिन्होंने एरिया ट्रैफिक कंट्रोल, नागपुर को सूचना दी। फ्लाइट को नागपुर डायवर्ट कर दिया गया।एमआईएल सुरक्षा और टर्मिनल विभाग द्वारा बम खतरा आकलन समिति को जानकारी दी गई। लैंडिंग के बाद, सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित रूप से उतार लिया गया। नागपुर में एक व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया, जिसमें विमान, यात्रियों और उनके सामान की गहन जांच की गई। अधिकारियों के अनुसार, इस जांच के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। इंडिगो ने अपने बयान में कहा, “सभी यात्रियों को विमान से उतार लिया गया है और उनकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। हम इस असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हैं और यात्रियों को सहायता और जलपान प्रदान किया गया।” जो अंदर हैं वो बोर्ड कर सकेंगे, बाकी के लिए अल्टरनेट ऑप्शन देगी एयरलाइन- इंडिगो का बड़ा बयान। एयरपोर्ट और अन्य सार्वजनिक स्थानों को बम से उड़ाने की झूठी धमकियां मिलने की घटनाएं बढ़ गई हैं। उदाहरण के लिए, 18 जून को जयपुर, चेन्नई और वाराणसी समेत 41 हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिनमें से सभी धमकियां बाद में झूठी साबित हुई थीं।