MY हॉस्पिटल से डॉक्टर लापता, महिला डॉक्टर पर लगाए गंभीर आरोप - khabarupdateindia

खबरे

demo-image

MY हॉस्पिटल से डॉक्टर लापता, महिला डॉक्टर पर लगाए गंभीर आरोप


IMG-20240914-WA0802
रफीक खान
मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में एक सनसनीखेज घटना घटित हो गई। यहां महाराजा यशवंत राव हॉस्पिटल के डॉक्टर हेमंत यादव अचानक लापता हो गए। लापता डॉक्टर को खोजने का क्रम लगातार जारी है लेकिन अब तक कहीं से कोई जानकारी हासिल नहीं हो सकी है। डॉक्टर हेमंत यादव द्वारा लिखी हुई एक चिट्ठी मिली है, जिसमें उन्होंने एक महिला डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह लगातार ब्लैकमेलिंग और प्रताड़ना से तंग आ चुके हैं। इस चिट्ठी को उनके आत्मघाती कदम उठाए जाने के संकेत भी माने जा रहे हैं। पुलिस हर दृष्टिकोण से मामले की जांच कर रही है। बहरहाल डॉक्टर के लापता होने के बाद समूचे एम वाई हॉस्पिटल तथा अन्य चिकित्सा जगत में हलचल बनी हुई है। 
Doctor missing from M Y Hospital, serious allegations made against female doctor

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि मामला इंदौर के संयोगितागंज थाना क्षेत्र का है। संयोगितागंज थाने में बड़ी संख्या में जूनियर डॉक्टर पहुंचे और उन्होंने अपने एक साथी डॉक्टर हेमंत यादव के अचानक लापता होने से संबंधित एक आवेदन दिया। लापता डॉक्टर हेमंत के द्वारा लिखा एक सुसाइड नोट भी जूनियर डॉक्टरों ने पुलिस को सौंपा। सुसाइड नोट में लापता डॉक्टर हेमंत यादव ने अपने ही साथ में पदस्थ महिला डॉक्टर पर ब्लैकमेल और प्रताड़ित करने के आरोप लगाये हैं। हेमंत यादव ने लापता होने से पहले एक सुसाइड नोट अपने ही कुछ साथियों को दिया था। इसके बाद जब अचानक हेमंत यादव लापता हो गए। साथी डॉक्टरों ने उन्हें फोन किया तो फोन बंद आया। हेमंत के साथी डॉक्टर इसी बात को लेकर चिंतित हो गए और वह अपने स्तर पर भी लगातार प्रयास कर रहे हैं।

Contact Form

Name

Email *

Message *