CM तक पहुंची रंगीन मिज़ाज़ ASP की शिकायत, पति-पत्नी के विवाद के बीच मारी एंट्री - khabarupdateindia

खबरे

CM तक पहुंची रंगीन मिज़ाज़ ASP की शिकायत, पति-पत्नी के विवाद के बीच मारी एंट्री


रफीक खान
मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में पदस्थ रहे एक एडिशनल एसपी स्तर के पुलिस अधिकारी की शिकायत प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव तक पहुंची है। यह शिकायत उनके रंगीन मिजाजी को लेकर है और इसे लेकर अब देखना है कि मुख्यमंत्री की तरफ से क्या एक्शन होता है? मामला ये था कि पुलिस अधिकारी के पास में पति-पत्नी का एक विवाद पहुंचा था। एडिशनल एसपी को पति-पत्नी का यह विवाद निपटाना था लेकिन रसिक मिजाजी में एक नए तरह की एंट्री मार गए और पति को किनारे कर पत्नी की तरफ आकर्षित हो गए। मामला खूब तूल पकड़ा, पति ने व्हाट्सएप चैटिंग पढकर शिकायतें भी की लेकिन कहीं कोई कार्रवाई न होने के बाद में मजबूर पति ने एक वकील का सहारा लिया और वकील के जरिए मामला प्रदेश के मुख्यमंत्री तक पहुंच गया है। Complaint of colorful ASP reached CM, entered amid dispute between husband and wife

कहा जाता है कि पति को पत्नी का मोबाइल हासिल हो गया और जब उसने पत्नी के मोबाइल के व्हाट्सएप चैटिंग को खंगाला तो शॉक्ड रह गया। पुलिस अफसर ने व्हाट्सएप पर स्वीटू, स्वीटी, डियर के साथ लॉन्ग ड्राइव में चलने,चील्ड बियर पीने, बारिश में साथ-साथ भीगने और मूवी देखने का निमंत्रण जैसे अनगिनत संदेश भेजे। साथ ही कई तरह की एमोजी भी भेजी गई। वहीं फिल्मी गीतों के वीडियो सॉन्ग भी पीडि़त की पत्नी को लगातार भेजते रहे। पत्नी और एसीपी के बीच हुई व्हाट्सएप चैटिंग की शिकायत पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से की। तत्कालीन पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर ने डीसीपी आदित्य मिश्रा को भी इसकी जांच सौंपी, मगर बाद में कोई कार्रवाई नहीं हुई। तब पति ने हाईकोर्ट एड्वोकेट कृष्णकुमार कुन्हारे से सम्पर्क किया और फिर कुन्हारे और डॉ. रूपाली राठौर ने व्हाट्सएप चैटिंग के सबूतों के साथ इस पूरे मामले की शिकायत मुख्यमंत्री को भेज दी। मुख्यमंत्री के पास शिकायत पहुंचने के बाद न सिर्फ शिकायतकर्ता बल्कि विभाग के अधिकारी यह देख रहे हैं कि एक्शन क्या होने वाला है??