रफीक खान
अपने बयानों को लेकर लगातार सुर्खियों में रहने वाले विंध्य क्षेत्र के कद्दावर भाजपा नेता तथा रीवा के सांसद पंडित जनार्दन मिश्रा के एक बयान ने फिर सनसनी निर्मित कर दी है। विंध के इस भाजपा नेता ने मध्य प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष स्व पंडित श्रीनिवास तिवारी के कार्यक्रम में जाने से इनकार करते हुए कहा है कि अगर कांग्रेसी मेरा पुतला बनाकर जलाना चाहते हैं और उनमें पुतला जलाने की हिम्मत है तो मैं बीच चौराहे पर खड़ा हो जाता हूं, वह मुझे जिंदा जला कर दिखाएं। सांसद जनार्दन मिश्रा के इस बयान पर हालांकि अभी कांग्रेस ने कोई रिप्लाई नहीं दिया है।
बताया जाता है कि पिछले कुछ दिनों से विधानसभा अध्यक्ष स्वर्गीय श्रीनिवास तिवारी के पौत्र भाजपा विधायक सिद्धार्थ तिवारी से उनकी अनबन जग जाहिर चली आ रही है। सिद्धार्थ तिवारी और जनार्दन मिश्रा के बीच तल्ख टिप्पणीयो का युद्ध भी निरंतर देखने को मिल रहा है। त्योंथर में आयोजित स्वच्छता सेवा कार्यक्रम के पहले ही बयानबाजी करके माहौल गर्मा दिया। भाजपा सांसद ने त्योंथर में आयोजित कार्यक्रम में जाने से इनकार करते हुए कहा कि कांग्रेसियों द्वारा मेरा पुतला जलाने की हिम्मत है तो मैं बीच चौराहे पर खड़ा हो जाता हूं। वह मुझे जिंदा जलाकर दिखाएं। सांसद जनार्दन मिश्रा त्योंथर नहीं गए। बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा ने स्व. श्रीनिवास तिवारी पर निशाना साधते हुए कहा कि एक जमाना था जब रीवा शहर की सड़कें गड्ढों में तब्दील हुआ करती थी। उस समय श्रीनिवास तिवारी इस क्षेत्र के लिए सर्वेसर्वा थे। उनके प्रशंसक कहा करते थे कि दादा न आहीं दऊ आए। वोट न देहा तऊ आए। ये कैसे दऊ थे जो अपने कार्यकाल में शहर की सड़कों के गड्ढे तक नहीं भरवा पाए।