रफीक खान
मध्य प्रदेश के रीवा में मुरम पलटाकर जिंदा दफन करने की घटना के बाद अब सतना में गोबर के दलदल में दो सगे भाइयों को डुबोकर मारने की कोशिश का मामला सामने आया है। एक वीडियो के जरिए यह घटना पुलिस तक पहुंची। जमीन के विवाद में चचेरे भाइयों के बीच ऐसी लड़ाई हुई कि दोनों एक दूसरे की जान लेने पर आमादा हो गए। मामला यहां तक पहुंचा कि गोबर के दलदल में डुबा कर जमकर मारपीट की गई। Attempt to kill two brothers by drowning them in cow dung swamp, second heart-wrenching incident in the state after Rewa. पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि सतना जिले के मोहरवा निवासी रामजी पटेल तथा रामनरेश पटेल एक ही परिवार के हैं। दोनों में चचेरे भाइयों का रिश्ता है। दोनों का परिवार भी बड़ा है। एक जमीन को लेकर दोनों पक्षों की अपनी दावेदारी लंबे समय से चल रही है। कोर्ट में भी इसके केस प्रचलित हैं। इसके बावजूद इनके बीच लड़ाई थम नहीं रही है। घटना दिनांक को राम जी पटेल तथा भगवानदीन पटेल ने मिलकर रामनरेश पटेल से झगड़ा शुरू किया और फिर राम जी तथा भगवानदिन के साथ और भी परिवारजन द्वारा आकार रामनरेश तथा राम नारायण पटेल को गोबर के दलदल में डुबा कर मारने की कोशिश की गई। घटना के दौरान रामनरेश तथा रामनारायण पटेल के परिवारजन भी वहां आ पहुंचे और उन्होंने बचा लिया वरना एक बड़ी घटना घटित होने से इनकार नहीं किया जा सकता। गोबर के दलदल में डुबोने और मारपीट के वीडियो देखकर किसी का भी दिल दहल जाएगा।