रफीक खान
दिल्ली की आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो तथा वर्तमान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जेल से छूटने के बाद अपनी घोषणा अनुसार मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ने का नज़ारा स्पष्ट कर दिया है। आम आदमी पार्टी के विधायक दल की बैठक में उन्होंने शिक्षा मंत्री आतिशी को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री बनाने का प्रस्ताव रखा, इस नाम पर मोर भी लगा दी गई है। वहीं अरविंद केजरीवाल शाम को लेफ्टिनेंट गवर्नर से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंप देंगे। उधर ED एक बार फिर सक्रिय मोड में है और सप्लीमेंट्री चालान के जरिए अरविंद केजरीवाल तथा मनीष सिसोदिया को फिर जेल पहुंचने की कोशिश कर रही है। Atishi will be the new CM of Delhi, Kejriwal will resign in the evening, ED is again trying to send him to jail.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केजरीवाल सरकार में शिक्षा मंत्री आतिशी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी। शाम 4:30 बजे केजरीवाल उपराज्यपाल (LG) विनय सक्सेना को इस्तीफा सौंपकर नए CM का नाम बताएंगे। इसी हफ्ते नए CM और कैबिनेट का शपथ ग्रहण भी होगा। 26 और 27 सितंबर को 2 दिन का विधानसभा सत्र बुलाया गया है। 13 सितंबर को शराब नीति केस में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद केजरीवाल ने 15 सितंबर को मुख्यमंत्री पद छोड़ने का ऐलान किया था। आतिशी का जन्म जून 1981 में दिल्ली में हुआ था। पति प्रवीण सिंह हैं। इतिहास में मास्टर्स, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से की। 2013 में AAP ज्वॉइन की। मैनिफेस्टो ड्राफ्टिंग कमेटी की मेंबर बनीं। 2015-2018 तक पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की एडवाइजर रहीं। 2020 में कालकाजी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ी और जीत गईं।सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद कैबिनेट मंत्री बनी।