JCB और सब्बल के सहारे निकाले जा सके 5 शव, कार के दरवाजों और अन्य हिस्सों को काटा गया 5 bodies could be taken out with the help of JCB and crowbar, doors and other parts were cut - khabarupdateindia

खबरे

JCB और सब्बल के सहारे निकाले जा सके 5 शव, कार के दरवाजों और अन्य हिस्सों को काटा गया 5 bodies could be taken out with the help of JCB and crowbar, doors and other parts were cut


रफीक खान
मध्य प्रदेश के सागर जिला अंतर्गत सानोधा परसोरिया के समीप सागर-गढ़ाकोटा रोड पर हुई देर रात सड़क दुर्घटना के बाद ट्रक से टकराई कार बुरी तरह से चटपट हो गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस और रेस्क्यू करने वाले लोगों ने जेसीबी मशीन तथा सब्बल के सहारे बामुश्किल पांच शवो को बाहर निकाला। लाशें भी बुरी तरह से कट जाने के साथ ही चिपट गई थी। यह हृदय विदारक नज़ारा वीभत्सता के कारण वहां मौजूद लोगों से भी देखा नहीं जा रहा था।

गौरतलब है कि कार में 6 लोग सवार थे। परिवार सागर में निजी काम पूरा कर अपने घर परसोरिया लौट रहा था। इसी दौरान जटाशंकर घाटी के पास दमोह की ओर से आ रहे ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। राजस्थान पासिंग ट्रक का ड्राइवर भाग निकला। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक कार के ऊपर चढ़ गया। इसे जेसीबी की मदद से हटाकर सब्बल की मदद से कार के गेट तोड़े गए। बताया जाता है कि एक्सीडेंट में सागर के परसोरिया निवासी समाजसेवी सुरेश जैन के परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में उनकी पत्नी प्रभा जैन (60), मझला बेटा संदेश जैन (38), संदेश की पत्नी निधि (32), छोटी बहू नैंसी पति शैलेंद्र जैन (30) और नाती उत्कर्ष पिता शैलेंद्र जैन (6) शामिल हैं। कार चला रहे ड्राइवर बबलू पिता अजीत खान (40) को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।