रफीक खान
मध्य प्रदेश के सतना से 50 से ज्यादा गायों को उफनाती नदी में धकेलने का मामला सामने आया है। यहां बारिश के चलते उफनाती नदी में गायों को फेंक दिया गया। इनमें दो दर्जन गायों की मौत हो गई है। उनके शव बरामद किए गए हैं, जबकि अभी भी तीन दर्जन के लगभग गाय लापता है। इस घटना का किसी ने वीडियो बनाया और वायरल कर दिया। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और चार आरोपियों की पहचान कर उन पर अपराधिक प्रकरण भी पंजीबद्ध कर लिया गया है। गायों को आखिर क्यों धकेला गया? यह बात स्पष्ट नहीं हो पाई है।
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि 20 से ज्यादा गायों की मौत हो गई। नागौद थाना अंतर्गत बमहोर के पास रेलवे पुल के नीचे सतना नदी में कुछ लोगों द्वारा गोवंशों को धकलेने का वीडियो सामने आया है। चार लोगों की पहचान बेटा बागड़ी, रवि बागड़ी, रामपाल चौधरी और राजलू चौधरी के रूप में हुई है। इनके खिलाफ मप्र गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम (गायों की हत्या रोकने वाला कानून) और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संंबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। वायरल वीडियो देखकर यह घटना बड़ी ही अजीब लग रही है और एक तरह से लोगों को शर्मसार करने वाली है। मूक पशु के साथ इस तरह का दुर्व्यवहार किया जाना, पूरे मानव समाज के लिए चिंता का विषय कहा जा सकता है।