रफीक खान
मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में मंगलवार को एक ऐसी घटना घटित हो गई, जिसने प्रशासनिक हल्के में हलचल पैदा कर दी है। यहां अरविंदो अस्पताल और पटेल परिवार के बीच जमीन को लेकर चल रहे विवाद के तहत दोनों की जमीनों की नपती करने के लिए गए राजस्व विभाग के अमले को वहां मौजूद एक सुरक्षा गार्ड ने अपनी गोलियों का निशाना बना डाला। गनीमत थी के तहसीलदार और पटवारी समय रहते किसी तरह फसल के बीच लुकते छुपते वहां से भागने में कामयाब हो गए। राजस्व विभाग के अमले की जान बचाकर भागने की कोशिश और हो रही फायरिंग को वहां मौजूद लोगों ने वीडियो रिकॉर्डिंग भी की है। इसी के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है तथा जांच की जा रही है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि मामला बाणगंगा थाना क्षेत्र का है। इलाके के अरबिंदो अस्पताल और पटेल परिवार के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। जब तहसीलदार और पटवारी जमीन की नपती करने पहुंचे और बुलडोजर के माध्यम से कब्जे हटाने की कार्रवाई शुरू हुई, तो मौके पर तैनात सुरक्षा गार्ड ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। गोली चलने की आवाज से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। आरोपी सुरक्षा गार्ड को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। एक सुरक्षा गार्ड फरार बताया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि जिस गार्ड ने गोली चलाई वह नशे में था। जमीनों की नपती और सीमांकन के दौरान विवाद होना आम बात है लेकिन इस दौरान सुरक्षा का कोई इंतजाम न होना एक बड़ी चिंता का विषय है।