रफीक खान
प्रवर्तन निदेशालय यानी की ED के एक असिस्टेंट डायरेक्टर को गुरुवार की दोपहर में 20 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए सेंट्रल ब्यूरो आफ इन्वेस्टिगेशन CBI की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। रिश्वत की यह बड़ी रकम मुंबई के एक ज्वेलर्स को झूठे केस में फसाने के नाम पर ली जा रही थी। प्रवर्तन निदेशालय के हेड क्वार्टर में पहुंची सीबीआई की टीम द्वारा की गई इस कार्रवाई के बाद पूरे परिसर में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। सीबीआई की टीम ने असिस्टेंट कमिश्नर को अपनी कस्टडी में लेकर सघन पूछताछ शुरू कर दी है।
इस संबंध में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कहा जा रहा है कि जिस प्रवर्तन निदेशालय यानी की ED की धमक का पूरे देश में जोर चल रहा हो, बड़े-बड़े नेता और अफसर जिसकी हलचल से कांप रहे हो, अनगिनत रसूखदार जेलों में अपनी जिंदगी गुजारने को मजबूर हो, इस प्रवर्तन निदेशालय के हेड क्वार्टर में रिश्वतखोरी किस चरम पर है? सीबीआई द्वारा की गई कार्रवाई इसे प्रमाणित कर रही है। कहा जाता है कि असिस्टेंट डायरेक्टर संदीप यादव द्वारा लंबे समय से मुंबई के अनेक ज्वेलर्स को अपने रडार पर लिए हुए थे। कई ज्वेलर्स से उनकी सफल डील भी हुई लेकिन इस बार एक ज्वेलर्स उनके गले की फांस बन गया। संदीप यादव ने लगातार इस ज्वेलर्स को झूठे केस में फसाने की धमकी दी और फिर एक बड़ी रकम में दोनों की बीच सौदा तय हो गया। ज्वेलर्स आत्मविश्वासी था और उसे लगा कि रिश्वत सिर्फ और सिर्फ ब्लैकमेलिंग है, इसलिए ज्वेलर्स ने सीबीआई की शरण ली और अंततः गुरुवार को सीबीआई ने ED दिल्ली हेड क्वार्टर के असिस्टेंट डायरेक्टर संदीप यादव को 20 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच कर उनका भांडा फोड़ दिया। सीबीआई संदीप यादव के ऑफिस से लेकर घर तक और कुछ अन्य गुप्त स्थान पर कार्रवाई करने में जुटी हुई है।