रफीक खान
अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवान और ओलंपिक में वजन को लेकर अयोग्य ठहराई गई, गोल्ड से चूकी विनेश फोगाट इन दिनों बेहद चर्चाओं में है। भारत के अधिकांश लोग उनके प्रति सहानुभूति उड़ेल रहे हैं। विनेश फोगाट की लव स्टोरी भी इसी तरह वर्ष 2018 में खूब चर्चाओं में रही। विनेश ने 7 साल से जाने पहचाने जाने वाले अंतरराष्ट्रीय पहलवान सोमवीर से शादी की है। अपनी पसंद की शादी के पहले विनेश को रेलवे में अपने साथ काम करने वाले सोमवीर से प्यार हुआ और फिर एयरपोर्ट पर सगाई हो गई। इसके बाद 25 अगस्त 2018 को दोनों एक दूजे के हो गए। वैवाहिक कार्यक्रम में भी एक बड़ा ही रोचक किस्सा रहा, जहां पूरी दुनिया के सनातनी अग्नि के समक्ष 7 फेरे लेते हैं विनेश और सोमवीर ने 8 फेरे लिए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पेरिस ओलंपिक में दुनिया को अपना दम दिखाने वाली भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट का एक पहलवान होने के नाते जीवन काफी संघर्षपूर्ण व सख्त रहा, लेकिन इसके बीच उनकी प्रेम कहानी भी शुरू हुई। जो शादी के अंजाम तक पहुंची। विनेश फोगाट और सोमवीर राठी की ठीक से मुलाकात तब हुई जब वे दोनों भारतीय रेलवे के लिए काम कर रहे थे। कुछ मुलाकातों का सफर चला, दोस्ती आगे बढ़ी और फिर प्यार हो गया। दोनों ने तुरंत सबसे पहले अपने परिवारों को इस रिश्ते के बारे में बता दिया था। दोनों का प्यार रेलवे में काम करते हुए परवान चढ़ा तो दोनों की सगाई एयरपोर्ट पर हुई। ये वाकई किसी फिल्मी वाकया से कम नहीं रहा। 2018 के जकार्ता एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतकर विनेश दिल्ली एयरपोर्ट पर लौटीं, तो वहीं पर सोमवीर ने प्रपोज किया, अंगूठी पहनाई और सगाई कर ली। विनेश फोगाट की शादी नेशनल लेवल के पहलवान सोमवीर राठी से हुई है। दोनों ने अपनी शादी में पारंपरिक 7 फेरे तो लिए, लेकिन साथ ही आठवां फेरा भी लिया। ये आठवां वचन बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, बेटी खिलाओ की मुहिम को समर्पित था।अगस्त 2018 में विनेश और सोमबीर की प्रेम कहानी सुर्खियों में रही, जब दोनों ने आधिकारिक तौर पर शादी का ऐलान कर डाला।