यूपी की बस नेपाल की नदी में गिरी, 16 की मौत, 40 से ज्यादा थे सवार UP bus falls into Nepal river, 16 dead, more than 40 on board - khabarupdateindia

खबरे

यूपी की बस नेपाल की नदी में गिरी, 16 की मौत, 40 से ज्यादा थे सवार UP bus falls into Nepal river, 16 dead, more than 40 on board


रफीक खान
उत्तर प्रदेश की एक बस नेपाल के लिए रवाना हुई थी, शुक्रवार को दोपहर में करीब 12:00 बजे जब यह बस पोखरा से काठमांडू के लिए जा रही थी, तभी तनहुन जिले में यह बस अनियंत्रित होकर एक नदी में जा गिरी। घटना में 16 यात्रियों की मौत की खबर सामने आ रही है। बस में 40 से अधिक यात्री सवार होना बताए जा रहे हैं। सूचना पर स्थानीय पुलिस तथा रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए टीम में पहुंच गई और लोगों को निकालने की कोशिश लगातार चल रही है। कुछ डेड बॉडीज भी निकाली जा चुकी है। कुछ लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं।

इस संबंध में मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जाता है कि यहां एक भारतीय बस जो पोखरा से काठमांडू जा रही थी, संतुलन खोने के बाद नदी में जा गिरी। भारतीय बस जब तनहुन जिले में दाखिल हुई तो यहां मार्सयांगडी नदी में जा गिरी। यूपी एफटी 7623 नंबर प्लेट वाली बस को राहत दलों ने मशीनरी की मदद से नदी के किनारे खींच लिया है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस बल और नेपाल की सेना मौके पर पहुंच गई है। नेपाल की सेना द्वारा राहत बचाव का कार्य शुरू कर दिया गया है। लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला जा रहा है। पोखरा नेपाल का टूरिस्ट प्लेस है। नेपाल घूमने के लिए आने वाले लोग पोखरा जरूर आते हैं। यूपी की इस बस में सवार सभी 40 से अधिक यात्री घूमने के सिलसिले में नेपाल आए थे। यह बस यूपी की है इसलिए माना जा रहा है कि बस में सवार लोग भी यूपी के रहने वाले ही होंगे। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद यूपी से भी राहत तथा समन्वय दल को नेपाल के लिए रवाना कर दिया गया है।