चोरल महू में निर्माणाधीन छत भरभराकर गिरी, आधा दर्जन से ज्यादा मजदूर दबे The roof under construction collapsed in Choral Mhow, more than half a dozen laborers were buried - khabarupdateindia

खबरे

चोरल महू में निर्माणाधीन छत भरभराकर गिरी, आधा दर्जन से ज्यादा मजदूर दबे The roof under construction collapsed in Choral Mhow, more than half a dozen laborers were buried


रफीक खान
मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में महू तहसील के समीप स्थित ग्राम चोरल में शुक्रवार को सुबह एक निर्माणाधीन फार्म हाउस की छत भर भराकर गिर गई। घटना में आधा दर्जन से ज्यादा मजदूर चपेट में आ गए। मजदूरों के ऊपर यह छत ढकी हुई है और घंटे जेसीबी मशीन का इंतजार होता रहा। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई लेकिन जेसीबी मशीन ना होने की वजह से कोई भी इन मजदूरों को मदद नहीं पहुंचा सका। यह नजारा बड़ा हृदय विदारक रहा। क्योंकि कुछ मजदूर की तड़प पुलिस वालों और अन्य चश्मदीदों को नजर आ रही थी पर वह चाह कर भी कुछ नहीं कर पा रहे थे।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि शुक्रवार को सुबह 6:30 से 7:00 बजे के बीच यह घटना घटित हुई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी है। पहले जेसीबी नहीं पहुंचने से मजदूरों को बाहर नहीं निकाला जा सका। ग्रामीणों के अनुसार इस हादसे में आधा दर्जन से अधिक मजदूरों की जान जाने की आशंका है। हालांकि पुलिस ने अभी किसी की मौत की पुष्टि नहीं की है। बताया जाता है कि किसी ठेकेदार के जरिये ये मजदूर मध्‍य प्रदेश के बाहर से यहां लाए गए थे। बताया जाता है फॉर्म हाउस पर लोहे के एंगल पर छत डाली गई थी। सुबह 10.30 बजे 
कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया है कि यहाँ एक निर्माणाधीन मकान में कल स्लैब डाली गई थी एवं रात में यहाँ कार्यरत मज़दूर उसी के नीचे सो गए थे।स्लेब गिरने से छह व्यक्तियों के दबे होने की सूचना है।  दुर्घटना में अभी एक डेड बॉडी घटना स्थल से निकाली गई है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी यहाँ पहुँच गए हैं एवं राहत एवं बचाव कार्य सतत् जारी है।