दमोह में सड़क दुर्घटना के बाद दो समुदायों में पथराव-मारपीट Stone pelting and fighting between two communities after road accident in Damoh - khabarupdateindia

खबरे

दमोह में सड़क दुर्घटना के बाद दो समुदायों में पथराव-मारपीट Stone pelting and fighting between two communities after road accident in Damoh


रफीक खान
मध्य प्रदेश के दमोह जिला अंतर्गत हटा में एक सड़क दुर्घटना के बाद दो समुदायों के बीच तनाव की स्थिति बन गई। दोनों समुदायों ने एक दूसरे के ऊपर जमकर पथराव किया। मारपीट के इस माहौल को कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग भी किया। घटना में अनेक लोगों के घायल होने की खबर है। उधर पुलिस तथा प्रशासन सड़क दुर्घटना के बाद उपजी अशांति को शांति मे बहाल करने के हर संभव प्रयास करने में लगा हुआ है।

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि 14 अगस्त की देर रात नगर में एक कार ने युवक और बछड़े को टक्कर मार दी थी। घटना में घायल युवक पहले जिला अस्पताल दमोह लाया गया था और फिर जबलपुर रेफर कर दिया गया था। इलाज के दौरान युवक ने शनिवार तड़के दम तोड़ दिया, जिसकी खबर लगते ही हिंदू संगठन सड़क पर उतर आया। लोगों ने पहले तो नगर का मुख्य बाजार बंद कराया। इसके बाद आरोपी कार चालक के घर पर पथराव कर दिया। घर पर हुए पथराव के बाद दूसरे समुदाय के लोग भी नाराजगी जताते हुए सड़क पर उतर आए, जिसके चलते दोनों पक्ष आमने सामने हो गए। दोनों तरफ से तनातनी के बाद पथराव भी हुआ है। ऐसा कहा जा रहा है कि घटना में एक गोवंश की भी मौत हुई है। गोवंश और युवक की मौत के बाद समुदाय विशेष के लोग आक्रोशित हो गए।