सर्प विशेषज्ञ को कोबरा ने डसा, हालत गंभीर, वेंटीलेटर पर रखा गया Snake expert bitten by cobra, condition critical, put on ventilator - khabarupdateindia

खबरे

सर्प विशेषज्ञ को कोबरा ने डसा, हालत गंभीर, वेंटीलेटर पर रखा गया Snake expert bitten by cobra, condition critical, put on ventilator


रफीक खान
बारिश के दिनों में सर्प विशेषज्ञों की पूछ परख अत्यधिक बढ़ जाती है। हर जगह जीव जंतुओं और खास तौर से सांपों के निकलने पर इन्हें याद किया जाता है। यह बिना किसी भय और स्वार्थ के निशुल्क सेवाएं देने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। ऐसे में कई बार उन्हें जान से खेलना पड़ता है। मध्य प्रदेश के इटारसी में एक सर्प विशेषज्ञ को एक कॉल पर मदद देने के लिए जाना काफी दुखदाई हो गया। उसे कोबरा ने डस लिया और हालत इतनी बिगड़ गई कि अस्पताल ले जाने के बावजूद अपेक्षित सुधार नहीं हुआ। नतीजन सर्प विशेषज्ञ को वेंटिलेटर पर रखा गया है।

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि इटारसी निवासी सर्प विशेषज्ञ अभिजीत यादव को एक कॉल पर सांप पकड़ने के लिए बुलाया गया। मौके पर पहुंचने पर सर्प विशेषज्ञ अभिजीत यादव ने कोबरा सांप को पकड़ने की कोशिश की लेकिन इसी दौरान उसे कोबरा सांप ने डस लिया। पिछले 10 सालों से इस काम को कर रहे अभिजीत यादव को गंभीर स्थिति में इटारसी से भोपाल की नर्मदा अस्पताल पहुंचाया गया है और वहां उन्हें उपचार प्रदान किया जा रहा है, लेकिन हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। अभिजीत यादव को वेंटिलेटर पर रखा गया है। लोग उनके स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं।