रफीक खान
ज्योर्तिमठ ट्रस्ट के स्वामी गोविंदानंद सरस्वती Swami Govindananda Saraswati एक बार फिर आरोपो के घेरे में है। इस बार एक साध्वी ने ही आरोप लगाया है और यह आरोप एक संन्यासी के ऊपर बड़ा ही गंभीर प्रवृत्ति का है। साध्वी ने मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिला अंतर्गत थाना गोटेगांव में इसकी शिकायत की है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक द्वारा भी थाना प्रभारी को गंभीरता से जांच करने के लिए निर्देशित किया गया है।
जानकारी के मुताबिक पता चला है कि नरसिंहपुर एसपी के पास शिकायत लेकर पहुंची साध्वी ने बताया कि उसकी मुलाकात पहली बार गोविंदानंद सरस्वती से श्रीधाम में हुई थी। तब गोविंदानंद ने उससे पूछा कि चाय बना लेती हो। जब उसने हां कहा तो उसे सेवादार बनाकर रख लिया गया और अपने साथ बनारस ले गए। वहां जब एक दिन वो चाय बना रही थी, तभी गोविंदानंद सरस्वती पीछे से आए और उसे पकड़ लिया। उसने विरोध किया और किसी तरह उनके चंगुल से छूटकर भागी और थाने पहुंची लेकिन वहां कोई सुनवाई नहीं हुई। स्वामी गोविंदानंद सरस्वती इससे पहले भी ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अभिमुक्तेश्वरानंद के खिलाफ बयान देकर विवादों की सुर्खियों में रह चुके हैं। इसके अलावा भी गोविंदनंद सरस्वती पर आरोप लगते रहे हैं। अब देखना यह है कि साध्वी द्वारा लगाया गया यह आरोप पुलिस की जांच में कितना खरा उतरता है?