मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में गुरुवार तथा शुक्रवार की दरमियानी रात में एक राहगीर दो पक्षों के बीच हो रही फायरिंग और पत्थरबाजी का शिकार होकर मौत की नींद सो गया। आधी रात के बाद हुई इस घटना से मृतक के परिवार में मातम छा गया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तथा पतासाजी शुरू की। घमापुर पुलिस ने अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
घटना बड़ी अजीब है, घमापुर थाना अंतर्गत चांदमारी निवासी 32 वर्षीय राकेश गोटिया एक इलेक्ट्रॉनिक कंपनी में सेल्समैन का काम करता है। गुरुवार की रात राकेश अपने दोस्त सन्नी के साथ ग्वारीघाट उसकी ससुराल गया हुआ था। रात को करीब 12:30 बजे जब राकेश के परिजनों ने फोन लगाकर पूछा कि वह अब तक कहां है कि उसने बताया कि बस घर लौट रहे हैं और 1 घंटे में पहुंच जाएंगे। फोन के करीब आधे घंटे बाद राकेश और सनी मोटरसाइकिल से घमापुर स्टेट अपने घर के लिए निकल गए थे। आधी रात के बाद करीब 2:00 बजे राकेश गोटिया सड़क पर दो पक्षों के बीच हो रही फायरिंग और पत्थरबाजी देखने रुक गया। इस पर साथी दोस्त ने बोला कि चलो अपन निकाल चलते हैं, बस यह लोग आगे ही बढ़ते कि तभी अचानक गोली और पत्थर उसके माथे पर आकर लगे। घमापुर थाना अंतर्गत स्थित नवीन दुर्गा मंदिर के पास की इस घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी। हालांकि उसे विक्टोरिया अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।