रफीक खान
भारत सरकार के सड़क परिवहन तथा राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नितिन गडकरी कहते हुए नजर आ रहे हैं कि 60 किलोमीटर के भीतर किसी भी टोल बूथ पर टैक्स देने की जरूरत नहीं है। वहां कोई टोल शुल्क देय नहीं है, इसलिए अगर मांगा भी जाता है तो मना कर दीजिए। उन्होंने कुछ लोगों द्वारा मिले सुझाव को स्वीकार करते हुए यह भी कहा कि लोकल लोगों को हो रही परेशानी के मद्देनजर आधार कार्ड के जरिए पास बनाए जाएंगे। नितिन गडकरी का यह वीडियो तथा वीडियो में की जा रही घोषणा आमजन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है लेकिन यह वीडियो कब का है और उसके बाद भारत सरकार के संबंधित विभाग द्वारा क्या आदेश जारी हुए? यह विभागीय लोगों को भी पता नहीं है। राष्ट्रीय राजमार्ग से के अधिकारी इस संबंध में कोई भी चर्चा करने के लिए तैयार नहीं है। वीडियो फेक नहीं है, नितिन गडकरी पूरी दमदारी के साथ सदन में यह आश्वस्त कर रहे हैं। पर इसकी जमीनी हकीकत पर संशय की स्थिति सामने आ रही है।