मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बोले- देश में बन सकते हैं गृह युद्ध के हालात Minister Kailash Vijayvargiya said - situation of civil war can arise in the country - khabarupdateindia

खबरे

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बोले- देश में बन सकते हैं गृह युद्ध के हालात Minister Kailash Vijayvargiya said - situation of civil war can arise in the country


रफीक खान
मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री द्वारा दिया गया यह बयान कि आने वाले 30 सालों में भारत में गृह युद्ध के हालात बन सकते हैं। हिंदुओं को मजबूत करने और उसके लिए फोकस के साथ काम करने का आव्हान करते हुए मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री द्वारा दिया गया यह बयान राजनीतिक हलकों में खास तौर से काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। कैलाश विजयवर्गी भारतीय जनता पार्टी के एक दिग्गज और बहुत ही मंजे हुए नेता है, उनका यह बयान किसी विशेष संकेत से कम नहीं माना जा रहा है।

कहा जाता है कि भाजपा नेता तथा मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय हिन्दू समाज के कार्यक्रम में लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि हिन्दू शब्द की मजबूती के लिए काम करना आवश्यक है। होली, दीपावली, रक्षाबंधन सबके त्योहार हैं। महाराणा प्रताप हम सबके हैं लेकिन राजपूत समाज ने उन पर कब्जा कर लिया। अंग्रेज तो चले गए लेकिन उनकी 'फूट डालो राज करो' वाली राजनीति अभी भी कायम है। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने आगे कहा कि मैं मिलिटरी के एक रिटायर ऑफिसर के साथ एक दिन बैठा हुआ था। उन्होंने मुझे बताया कि 30 साल बाद देश के अंदर गृह युद्ध होगा। जिस प्रकार हमारे देश के अंदर डेमोग्राफी बदल रही है, हमें इसके ऊपर विचार करना चाहिए। डेमोग्राफी से कैलाश विजयवर्गीय का इशारा धर्मों के आधार पर जनसंख्या से संबंधित था। कैलाश विजयवर्गीय ने आगे कहा कि कुछ लोग इस समय देश में कुर्सी की राजनीति कर रहे हैं। समाज को मजबूत करना होगा, तभी देश ताकतवर होगा। इसके लिए जातियों को भूल कर एक साथ आना होगा, जातिबंधनो को तोड़ने की जरूरत पर भी उन्होंने बल दिया।