रफीक खान
मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल की तबीयत अचानक से बिगड़ गई। उन्हें तेज बुखार और सर्दी, जुकाम जैसे वायरल इंफेक्शन के चलते ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज एम्स में भर्ती कराया गया है। राज्यपाल को भोपाल के एम्स अस्पताल में चिकित्सकों की विशेष टीम की निगरानी में उपचार प्रदान किया जा रहा है। मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव तथा अन्य वरिष्ठ मंत्री भी राज्यपाल की कुशलक्षेम लगातार ले रहे हैं।बताया जा रहा है कि उन्हें वायरल फीवर की शिकायत के बाद एडमिट किया गया है। एम्स में राज्यपाल के भर्ती होने के कारण अस्पताल के बाहर भारी सुरक्षाबल तैनात किया गया है। गौरतलब है कि मंगूभाई पटेल को अगस्त 2022 में भी बुखार, सर्दी और खांसी की शिकायत के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था। उस समय भी डाक्टरों ने वायरल बताया था। उन्हें कुछ समय के लिए आक्सीजन सपोर्ट पर भी रखा गया था।