MP: फिर पेशाब कांड, मारपीट के बाद मजदूर को बेरहमी से पीटा, जूते में भर कर पिलाई पेशाब MP: Again urination scandal, after the fight the laborer was brutally beaten, made to drink urine filled in shoes - khabarupdateindia

खबरे

MP: फिर पेशाब कांड, मारपीट के बाद मजदूर को बेरहमी से पीटा, जूते में भर कर पिलाई पेशाब MP: Again urination scandal, after the fight the laborer was brutally beaten, made to drink urine filled in shoes


रफीक खान
मध्य प्रदेश में फिर एक पेशाब कांड सामने आ गया है। नरसिंहपुर जिले की गाडरवारा तहसील अंतर्गत बरहा बड़ा गांव में एक दलित मजदूर को बेरहमी के साथ पीटा गया और फिर उसे जूते में पेशाब भरकर पिलाई गई। इस बार महत्वपूर्ण बात यह है कि पीड़ित और उसके परिवार ने साहस दिखाते हुए खुद पुलिस थाने में अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार करने के प्रयास भी पुलिस कर रही है। मध्य प्रदेश में यह पहला पेशाब कांड नहीं है। इससे पहले सीधी, जबलपुर, मुरैना आदि में इस तरह के मामले हो चुके हैं।

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि पीड़ित (34) का आरोप है कि सल्लू बुधौलिया और सूरज कचेरा उसे मोटरसाइकिल पर किडनैप करके ले गए। इसके बाद आरोपियों ने पीड़ित से प्रेमनारायण वर्मा नाम के व्यक्ति से दो लाख रुपए लाने को कहा। पीड़ित ने ऐसा न करने से जब इंकार कर दिया तो आरोपियों ने पीड़ित की बेरहमी से पिटाई कर डाली। उसे जाति-भेद के आधार पर गालियां भी दी गई। आगे पीड़ित ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब वह प्रेमनारायण वर्मा से पैसे लेकर आया। इसके बाद आरोपियों ने उसके साथ मारपीट करते हुए पेशाब पीने पर मजबूर कर दिया। सल्लू बुधौलिया और सूरज कचेरा के खिलाफ पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 296 (सार्वजनिक स्थान पर अश्लील कृत्य), 115 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना), 351(2) (आपराधिक धमकी), 3(5) (संयुक्त आपराधिक दायित्व) और एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने कई जगह दबिश भी दी है।