राम मंदिर के शिखर पर गिरी आकाशीय बिजली, Lightning fell on the peak of Ram temple - khabarupdateindia

खबरे

demo-image

राम मंदिर के शिखर पर गिरी आकाशीय बिजली, Lightning fell on the peak of Ram temple


IMG-20240824-WA0797
रफीक खान
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के अयोध्या बायपास के पास स्थित राम मंदिर के शिखर पर आकाशी बिजली गिरने की खबर है। आकाशी बिजली शिखर के एक किनारे को चीरते हुए गर्भ गृह में समा गई। मंदिर के जिम्मेदारों ने गर्भ गृह में बिखरा हुआ मलवा जब देखा तो इस संबंध में जानकारी उन्हें लगी। उल्लेखनीय की मध्य प्रदेश में राजधानी भोपाल समिति सभी शहरों में बारिश का क्रम लगातार जारी है और मौसम विभाग द्वारा 26 अगस्त तक के लिए अलर्ट भी जारी किया गया है। इंदौर में भी मौसम के चलते हाल बेहाल है और वहां स्कूलों की भी छुट्टी प्रशासन को करनी पड़ी थी।

जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि अयोध्या बायपास इलाके में अचानक बादलों से वज्रपात शुरू हो गया। यहीं पर हजारों लोगों का आस्था केंद्र श्री राम मंदिर स्थित है। मंदिर के शिखर ने बिजली को अपनी ओर खींच लिया और बादलों से गिरी बिजली मंदिर के शिखर को चीरते हुए गर्भगृह में समा गई। इस पूरी घटना में किसी भी जन को कोई हानि नहीं हुई है। भवन को नुकसान पहुंचा है और गर्भगृह में मलवा भर गया है। मंदिर के आसपास रहने वाले लोगों की भी राम मंदिर में अटूट श्रद्धा है और उनका कहना है कि मंदिर में बैठे भगवान ने आकाश से मुसीबत बनकर गिरने वाली बिजली को अपने ऊपर ले लिया है। अगर ये बिजली मंदिर की जगह आसपास किसी घर पर गिरती तो बड़ी घटना हो सकती थी और जनहानि भी हो सकती थी। रहवासियों का ये भी कहना है कि पिछले साल भी कॉलोनी के एक मकान की छत पर बिजली गिरी थी।

Contact Form

Name

Email *

Message *