लेडी जज और लेडी वकील में झोंटा पकड़ लड़ाई, वीडियो जमकर हो रहा वायरल, भारत के इतिहास में पहला मामला Lady judge and lady lawyer fighting over a stick, video going viral, first case in the history of India - khabarupdateindia

खबरे

लेडी जज और लेडी वकील में झोंटा पकड़ लड़ाई, वीडियो जमकर हो रहा वायरल, भारत के इतिहास में पहला मामला Lady judge and lady lawyer fighting over a stick, video going viral, first case in the history of India


रफीक खान
भारत के इतिहास में संभवत: यह पहला मामला होगा, जब एक अदालत परिसर में महिला जज और महिला वकील के बीच झोटा पकड़ युद्ध चला हो, वह भी एक दो थप्पड़ का नहीं बल्कि काफी देर तक दोनों के बीच उठा पटक होती रही। लोगों ने बीच बचाव की कोशिश भी की लेकिन ना तो लेडी वकील मानने को तैयार थी और ना ही लेडी जज। वीडियो बनाने वाले इस दौरान रिकॉर्डिंग करने में व्यस्त रहे। बाद में पुलिस के हस्तक्षेप से दोनों के बीच चल रहे इस झगड़े को रोका जा सका। वायरल वीडियो महाराष्ट्र के एक जिले का बताया जा रहा है।

इस संबंध में जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि मामला महाराष्ट्र के एक जिले की अदालत का है। महिला वकील के मंगेतर के खिलाफ चल रहे मामले में जज ने जमानत की याचिका को खारिज कर दिया था। जिसको सुनते ही अधिवक्ता नाराज़ हो गई और जज के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया, जो जल्द ही उठा पटक और जमकर मारपीट में बदल गया। वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि जज के खिलाफ आपत्ति जताते हुए गुस्से में आकर उन पर वकील ने आरोप लगाया। जज ने स्थिति को कंट्रोल करने की कोशिश की, लेकिन हाथापाई की स्थिति ने अदालत के माहौल को पूरी तरह से अशांत कर दिया। यह भी कहा जा रहा है कि यह मामला मुंबई की एक कोर्ट का है। हालांकि यह घटना न्याय क्षेत्र में इतिहास बन गई है। बार और बेंच के बीच कहा सुनी के मामले तो अनेक बार आते रहे हैं लेकिन वह मर्यादा से बाहर नहीं निकलते थे और फिर खासतौर से महिलाओं के बीच का यह मामला वायरल वीडियो के बाद काफी चर्चा का विषय बन गया है।
O