जबलपुर में भाजपा पार्षद के पति ने युवक को घसीट कर पीटा, चमड़ी उधेड़ डाली, वीडियो हो रहा वायरल In Jabalpur, BJP councilor's husband dragged a young man, beat him, tore off his skin, video going viral - khabarupdateindia

खबरे

जबलपुर में भाजपा पार्षद के पति ने युवक को घसीट कर पीटा, चमड़ी उधेड़ डाली, वीडियो हो रहा वायरल In Jabalpur, BJP councilor's husband dragged a young man, beat him, tore off his skin, video going viral


रफीक खान
राजनीतिक रसूख वालों की गुंडागर्दी के किस्से खत्म होने का नाम नहीं लेते। एक के बाद एक नया मामला सामने आ जाता है। अब मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर स्थित राधाकृष्णन वार्ड की भाजपा पार्षद माधुरी सोनकर के पति बाबू उर्फ राजेश सोनकर और उनके गुर्गों द्वारा एक युवक की जमकर पिटाई करते हुए घसीटने का वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो पुलिस तक भी पहुंच गया है और जांच भी शुरू कर दी गई है। इस बेरहम मारपीट के पीछे करण फिलहाल यह सामने आया है कि किसी निर्माण कार्य को लेकर सामग्री पूरी सड़क पर फैली हुई थी और युवक ने उसे फैली हुई सामग्री को समेटने का आग्रह कर डाला था। युवक की यह बात पार्षद पति को बेहद ना गवार गुजरी और उसने अपने साथियों सहित युवक को घसीट घसीट कर चमड़ी उधेड़ डालने जैसी सजा देते हुए सबक सिखा डाला।

जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि वार्ड में नाली बनाने का काम चल रहा था। जिस पर कि क्षेत्रीय निवासी 20 वर्षीय अमन चौधरी ने कर्मचारियों से इतना कहा था कि सड़क पर कब्जा कर रखा है। विवाद की जानकारी लगते ही पार्षद पति बाबू सोनकर चार लड़को को लेकर पहुंचा और अमन चौधरी पर लात घूसों से मारपीट करना शुरू कर दिया। जैसे-तैसे युवक भागकर अपने घर पहुंचा तो पीछा करते हुए पार्षद पति वहां तक पहुंच गए और घर से बाहर निकालकर उसके साथ मारपीट की। भाजपा पार्षद पति का तालिबानी तरीके से मारपीट करने का वीडियो भी सामने आया है। पीड़ित परिवार ने एसपी आदित्य प्रताप सिंह से मुलाकात कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित परिवार ने बताया कि भाजपा नेता के द्वारा धमकी दी गई है कि अगर पुलिस में शिकायत की तो ना सिर्फ तेरा घर तोड़ दिया जाएगा बल्कि किसी भी केस में फंसा कर जेल भिजवा दिया जाएगा। हालांकि अमन के पक्ष में भी क्षेत्रीय लोग सामने आ गए हैं और वह पार्षद की दादागिरी का खुलकर विरोध करने तैयार है।