BJP सांसद शंकर लालवानी को हाइकोर्ट का नोटिस, पूर्व वायु सैनिक की याचिका पर मांगा जवाब High Court notice to BJP MP Shankar Lalwani, reply sought on former airman's petition - khabarupdateindia

खबरे

BJP सांसद शंकर लालवानी को हाइकोर्ट का नोटिस, पूर्व वायु सैनिक की याचिका पर मांगा जवाब High Court notice to BJP MP Shankar Lalwani, reply sought on former airman's petition


रफीक खान
मध्य प्रदेश की इंदौर संसदीय सीट से सबसे ज्यादा रिकार्ड मतों से जीतने वाले भारतीय जनता पार्टी के सांसद शंकर लालवानी Shankar Lalwani को हाईकोर्ट की इंदौर बेंच MP High Court banch in Indore ने नोटिस भेज दिया है। शंकर लालवानी को यह नोटिस याचिकाकर्ता पूर्व वायु सैनिक धर्मेंद्र सिंह झाला Dharmendra Singh Jhala की याचिका पर जस्टिस प्रणय वर्मा की कोर्ट ने आदेशित किया है। शंकर लालवानी के अलावा राज्य के निर्वाचन आयुक्त, जिला निर्वाचन अधिकारी को भी नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि हाईकोर्ट की एकल पीठ ने इस याचिका पर अगली सुनवाई के लिए 2 सितंबर की तारीख तय की है। झाला ने अपनी याचिका में कहा कि उन्होंने इंदौर लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पर्चा भरा था, लेकिन इस नामांकन को उनके कथित तौर पर फर्जी दस्तखत से वापस ले लिया गया। पूर्व वायु सैनिक ने अपनी याचिका में उच्च न्यायालय से गुहार लगाई कि इस कथित गड़बड़ी के चलते इंदौर के लोकसभा सांसद के तौर पर लालवानी के निर्वाचन को शून्य घोषित किया जाए। इंदौर क्षेत्र में 13 मई को हुए लोकसभा चुनाव में निर्वाचित हुए निवर्तमान सांसद और भाजपा उम्मीदवार लालवानी ने अपने नजदीकी प्रतिद्वंद्वी बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी संजय सोलंकी को 11.75 लाख वोट के रिकॉर्ड अंतर से हराया था। यह पिछले लोकसभा चुनाव में देश भर की 543 सीटों में जीत का सबसे बड़ा अंतर था। इस याचिका में अंततः क्या परिणाम आएगा? यह तो नोटिस के जवाब देने के बाद हाई कोर्ट तय करेगा। लेकिन फिलहाल सांसद शंकर लालवानी की मुश्किल बढ़ गई है।