पूर्व मंत्री बोले- मैं थाने में घुसकर मारता हूं, CSP को चेताया, वरना सुधार लो अपना थाना Former minister warned CSP, said- I will enter the police station and kill, otherwise improve your police station - khabarupdateindia

खबरे

पूर्व मंत्री बोले- मैं थाने में घुसकर मारता हूं, CSP को चेताया, वरना सुधार लो अपना थाना Former minister warned CSP, said- I will enter the police station and kill, otherwise improve your police station


रफीक खान
अपने तेज तर्रार अंदाज से पहचाने जाने वाले मध्य प्रदेश शासन के पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर तथा जबलपुर की पूर्व विधानसभा क्षेत्र व गोटेगांव विधानसभा क्षेत्र से पांच बार विधायक रहे अंचल सोनकर ने घमापुर थाने पहुंचकर सीएसपी को चेतावनी देते हुए कहा कि अपने थाने को सुधार लो। यहां तीन-तीन हत्याएं हो गई हैं। लापरवाही लगातार बढ़ रही है। अगर थाना नहीं सुधरा तो मेरा रिकॉर्ड है, फिर मैं थाने में घुसकर मारता हूं। अंचल सोनकर ने निश्चित तौर पर पुलिस को यह चेतावनी व्यवस्था को सुधारने के मद्देनजर, एक अच्छी मंशा से दी लेकिन उनका उग्र तेवर वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। उनका सीधा कहना था कि पुलिस का ढुलमुल रवैया और लगातार उदासीनता के चलते ऐसे हालात बन रहे हैं। कानून व्यवस्था को हर हाल में कायम रहना चाहिए। पुलिस इस मुस्तैदी का परिचय देने में पूरी तरह नाकाम है।

दरअसल गुरुवार तथा शुक्रवार की दरमियानी रात में घमापुर थाना अंतर्गत क्षेत्र चांदमारी निवासी राकेश गोटिया नामक 32 साल के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यह घटना आधी रात के बाद उस समय हुई, जब राकेश गोटिया अपने साथियों के साथ घर वापस लौट रहा था। कथित तौर पर दो पक्षों में गैंगवार हो रहा था और उसमें राकेश गोटिया गोली लगने का शिकार हो गया। जबकि पुलिस की कहानी के मुताबिक राकेश पर हमलावरों ने पत्थर व पिस्टल की गोली से हमला किया और वह मौत का शिकार हो गया। इस घटना के विरोध में राकेश गोटिया और उसके परिजन व समर्थक लामबंद होकर विरोध कर रहे थे। तभी पूर्व विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक तथा मध्य प्रदेश शासन के पूर्व कैबिनेट मंत्री अंचल सोनकर भी अपने समर्थकों के साथ थाने जा पहुंचे ।उन्होंने इस घटना की कड़ी आलोचना करते हुए पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। इसी दौरान वहां मौजूद सीएसपी तथा अन्य पुलिस अधिकारियों से उन्होंने मुस्तैद रहने का आव्हान करते हुए तल्ख अंदाज में चेतावनी भी दे डाली। चेतावनी का यही वीडियो खूब वायरल हो रहा है और कांग्रेस को भी पूर्व मंत्री अंचल सोनकर पर निशाना साधने का मौका मिल गया है। क्षेत्र से निर्वाचित कांग्रेस के विधायक लखन घनघोरिया समेत अन्य नेता अंचल सोनकर पर भी गुंडई का आरोप लगा रहे हैं।