बहू के साथ फरार दोगुनी से ज्यादा उम्र के ससुर ने रचाई शादी, सोशल मीडिया पर फोटो हो रही वायरल Father-in-law who is more than twice his age absconds with daughter-in-law and gets married, photo going viral on social media - khabarupdateindia

खबरे

बहू के साथ फरार दोगुनी से ज्यादा उम्र के ससुर ने रचाई शादी, सोशल मीडिया पर फोटो हो रही वायरल Father-in-law who is more than twice his age absconds with daughter-in-law and gets married, photo going viral on social media


रफीक खान
उत्तर प्रदेश के मऊ से एक ऐसा मामला सामने आ रहा है, जिसे लोग सोशल मीडिया पर वायरल कर रोमांटिक कमेंट्स कर रहे हैं। मामला यह है कि अपनी बहू से दोगुना उम्र से भी ज्यादा के 80 वर्षीय ससुर कुछ दिन पहले घर से फरार हो गए और अब उसके साथ शादी रचाकर प्रकट हुए हैं। 35 की बहू और 80 के ससुर की फोटो और वीडियो वायरल कर लोग मजे ले रहे हैं।

कहां जाता है कि दोनों 10 दिन पहले घर से फरार हो गए थे। फिर दोनों अचानक मंदिर पहुंचे और यहां एक दूसरे को जयमाला पहनाकर शादी रचा ली। इस दौरान गांव के भी कई लोग मौजदू रहे। उन्होंने दोनों की वीडियो भी बनाई। नदवासराय क्षेत्र के सरायसादी गांव का है। यहां रहने वाले 80 वर्षीय हरिशंकर गांव का कोटेदार है। हरिशंकर के 5 बेटे हैं और सभी का भरापूरा परिवार है। 35 वर्षीय बहु पर न सिर्फ़ उनका बल्कि बहु का भी दिल आ गया। बहू का पति और बच्चे भी परिवार में है लेकिन सभी को चकमा देकर दोनों के घर से फरार होने के बाद लोगों को इनके बीच प्रेम प्रसंग उजागर हुआ। दोनों के बीच अफेयर कब शुरू हुआ और कब दोनों ने शादी करने का फैसला किया? अब शादी के बाद पति-पत्नी बन गए ससुर और बहू समाज से छुपने के लिए दूर रह रहे हैं। पर उनका परिवार घर वापस लाने की कोशिश कर रहा है।