बीच सड़क पर गोलियों से भून डाला बुजुर्ग को, बेटी की मौत का जिम्मेदार मानकर लिया बदला Elderly shot dead in the middle of the road, took revenge by holding him responsible for daughter's death - khabarupdateindia

खबरे

बीच सड़क पर गोलियों से भून डाला बुजुर्ग को, बेटी की मौत का जिम्मेदार मानकर लिया बदला Elderly shot dead in the middle of the road, took revenge by holding him responsible for daughter's death


रफीक खान
मध्य प्रदेश के पर्यटन स्थल खजुराहो में बीच सड़क पर एक बुजुर्ग को गोलियों से भून डाला गया। 65 साल के इस वृद्ध की हत्या इस शंका पर की गई है कि उसने बेटी पर जादू टोना किया था और उसके चलते ही उसकी मौत हो गई। तीन आरोपियों ने लगातार फायरिंग की और वृद्ध को मौत के घाट उतारने के बाद भाग खड़े हुए। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव उठवाकर पोस्टमार्टम के लिए पहुंचवाया तथा आरोपियों की तलाश की जा रही है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि मामला बमीठा थाना क्षेत्र के भियाताल का है। मृतक बुजुर्ग का नाम बट्‌ट यादव (65) है। मृतक के भतीजे देवी सिंह यादव ने पुलिस को बताया कि चाचा बट्टू लाल यादव घर से खेत पर भैंस चराने जा रहे थे। वे रास्ते में नाले के पास पहुंचे ही थे तो तीन आरोपियों सियाराम यादव, राम सेवक यादव और चंद्रभान यादव ने फायरिंग शुरू कर दी। चाची नाले के पास ही नहा रही थी। वह दौड़कर मौके पर पहुंची। फायरिंग की आवाज सुनकर हम भी भागे। तब तक आरोपी वहां से फरार हो गए। बताया जाता है कि उनकी लड़की एक साल पहले मर गई थीं। आरोपी कह रहे थे कि हम लोगों ने टोटका किया हैं, इसलिए उनकी बेटी की जान चली गईं। कुल मिलाकर सिर्फ शक् के आधार पर इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे दिया गया। अब पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।