सिंगरौली के NCL में CBI की रैड: सीनियर ऑफिसर हिरासत में, सप्लायर अस्पताल में भर्ती CBI raid in Singrauli's NCL: Senior officer in custody, supplier admitted in hospital - khabarupdateindia

खबरे

सिंगरौली के NCL में CBI की रैड: सीनियर ऑफिसर हिरासत में, सप्लायर अस्पताल में भर्ती CBI raid in Singrauli's NCL: Senior officer in custody, supplier admitted in hospital


रफीक खान
मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में स्थित नॉर्दर्न कोल्ड फील्ड लिमिटेड यानी कि NCL में रविवार को सुबह सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन CBI की टीम ने रेड मार दी। यहां 3 वरिष्ठ अधिकारियों के घर, ऑफिस तथा अन्य ठिकानों पर लगातार जांच पड़ताल चल रही है। छापे के दौरान रडार पर लिए गए एक सप्लायर को भी सीबीआई ने उठाया और उससे पूछताछ की लेकिन इस बीच उसने अपनी तबीयत बिगड़ने का बहाना शुरू कर दिया। सीबीआई ने बाद में उसे स्थानिय कोतवाली पुलिस के सुपुर्द किया। जहां से उसे अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। सीबीआई की यह छापामार कार्रवाई किस बात को लेकर शुरू हुई है अभी इस बात का खुलासा नहीं हो सका है लेकिन करीब आधा सैकड़ा अधिकारियों की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है।

जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि जबलपुर से पहुंची सीबीआई की टीम ने सुबह-सुबह एनसीएल के 3 अधिकारियों समेत एक ठेकेदार के यहां दबिश दी। टीम सबसे पहले एनसीएल के सीएमडी बी. साईराम के पीए सूबेदार ओझा के आवास पर पहुंची और यहां उसने पूछताछ का सिलसिला शुरू किया। सूबेदार ओझा के आफिस में भी सीबीआई अफसरों ने छानबीन की। इसी दौरान सीबाआई टीम के कुछ सदस्य सुरक्षा विभाग में पदस्थ वरिष्ठ अधिकारी बीके सिंह के यहां भी पहुंचकर जांच में जुट गए। कहा जाता है कि सप्लायर रवि सिंह से कुछ देर की पूछताछ के बाद ही सीबीआई की टीम ने उन्हें सिंगरौली कोतवाली के सुपुर्द कर दिया। इसी बीच रवि सिंह ने खुद के अस्वस्थ होने की बात कही, जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती करा दिया। सीबीआई सूत्रों का कहना है कि कुछ बड़ी शिकायतो के आधार पर यह कार्रवाई हुई है। जांच पड़ताल पूरी होने के उपरांत ही खुलासा किया जा पाएगा।