CBI ने प्रधान आयकर आयुक्त को दबोचा, 5 गिरफ्तार, IT भी कर रही सर्चिंग CBI caught Principal Income Tax Commissioner, 5 arrested, IT is also searching - khabarupdateindia

खबरे

CBI ने प्रधान आयकर आयुक्त को दबोचा, 5 गिरफ्तार, IT भी कर रही सर्चिंग CBI caught Principal Income Tax Commissioner, 5 arrested, IT is also searching


रफीक खान
 बिहार राज्य में प्रधान आयकर आयुक्त के रूप में पदस्थ संतोष कुमार को सेंट्रल ब्यूरो आफ इन्वेस्टिगेशन CBI की टीम ने 10 लाख रुपए की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पटना तथा धनबाद निवासी 4 अन्य लोगों समेत 5 आरोपियों को दबोचा गया है। सीबीआई रिश्वतखोरी के इस हाई प्रोफाइल मामले में पड़ताल कर ही रही है कि इसी बीच आयकर विभाग ने भी अपनी टीमों को छापे के लिए मैदान में उतार दिया है। आयकर विभाग की टीमो ने अपने ही विभाग के प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त के कार्यालय, निवास तथा अन्य संबंधित ठिकानों पर दबिश देना शुरू कर दिया है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कहा जाता है कि मुताबिक, प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त संतोष कुमार को 10 लाख रुपए घूस लेते गिरफ्तार किया गया। आरोप है कि इनकम टैक्स की राशि के घालमेल और टैक्स चोरी के एवज में वो घूस ले रहे थे। बताया जा रहा है कि झारखंड के धनबाद के एक बड़े कोयला कारोबारी से इनकम टैक्स को मैनेज करने के एवज में वो 10 लाख रुपये की घूस ले रहे थे। मामले में अफसर के एक करीबी असगर नाम के शख्स को भी हिरासत में लिए जाने की बात सामने आई थी। आयकर अधिकारी का कनेक्शन बिहार के पटना से भी सामने आया था। जिसके बाद अब अधिकारी पर आयकर विभाग का शिकंजा भी कस गया है। आयकर विभाग के अलावा सीबीआई की टीम ने भी अफसर के पटना स्थित आवास और दफ्तर पर छानबीन शुरू कर दी है। धनबाद स्थित आयकर कार्यालय में भी यहां के कारोबारियों से जुड़े आयकर लेनदेन को खंगाला जा रहा है। सीबीआई की टीम ने धनबाद के मटकुरिया निवासी और ट्रांसपोर्टर सह जीटीएस कंपनी के मालिक गुरपाल सिंह, धनबाद क्लब के सचिव डॉक्टर प्रणव पूर्व आदि से सघन पूछताछ की जा रही है। पहले सभी आरोपियों को एक ही स्थान पर रखा गया था, अब अलग-अलग जगह ले जाकर इसे अलग-अलग टीम में पूछताछ कर रहे हैं।