घर में सो रहे अधेड़ की चाकू से गोद कर नृशंस हत्या, बरगी के निगरी में तड़के हुई वारदात Brutal murder of a middle-aged man sleeping in the house by stabbing him, the incident took place in the early hours of the morning in Nigri, Bargi - khabarupdateindia

खबरे

घर में सो रहे अधेड़ की चाकू से गोद कर नृशंस हत्या, बरगी के निगरी में तड़के हुई वारदात Brutal murder of a middle-aged man sleeping in the house by stabbing him, the incident took place in the early hours of the morning in Nigri, Bargi


रफीक खान
 मध्य प्रदेश के जबलपुर में बरगी थाना अंतर्गत निगरी में शनिवार को तड़के 4:00 बजे एक अधेड़ की चाकुओं से गोद कर नृशंस हत्या कर दी गई। वारदात के वक्त 51 वर्षीय अधेड़ अपने घर में शेड के नीचे सो रहा था। घर में वह तथा उसकी मां रहती थी, जबकि पत्नी व बच्चे मायके में रह रहे थे।सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जायजा लेने के बाद अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। संदेह के आधार पर पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि बरगी थाना क्षेत्र के गांव निगरी में 51 साल का मुकेश झारिया अपने मां के साथ रहता था। पत्नी अपने बच्चों के साथ मायके में रहती है। शनिवार को उसकी मां पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए टेमर भीटा गांव गई थी। वह रोजाना की तरह घर से बाहर बने शेड में सो गया। तड़के करीब 4 बजे तीन लोगों ने आकर चाकू से वार करना शुरू कर दिया। इसके बाद उसे लहूलुहान हालत में छोड़कर आरोपी भाग गए। शोर सुनकर कुछ लोग घर से बाहर आए, तो आरोपियों को भागते हुए देखा। लोगों ने बरगी थाना पुलिस को सूचना दी। बरगी सीसी सुनील नेम तथा बरगी के थाना प्रभारी कमलेश कोरिया ने मौके पर पहुंचकर प्राथमिक जांच में पाया कि वारदात में किसी परिचित का ही हाथ हो सकता है। मोबाइल की जांच की जांच की जा रही है। मुकेश के पिता फूलचंद झारिया प्राचार्य थे। उनकी मौत के बाद पत्नी को पेंशन मिल रही थी। मुकेश अपनी मां के साथ रहता था। काम नहीं करने के कारण पत्नी अपने बच्चों को लेकर मायके घाना खमरिया में रह रही थी। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास तथा कुछ अन्य रास्तों के सीसी कैमरा में रिकॉर्ड किए गए फुटेज भी संग्रहित किए हैं। जिनके आधार पर भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है।