रफीक खान
मध्य प्रदेश शासन के मंत्रालय की सुरक्षा में एक बड़ी सेंध का मामला सामने आया है। एक व्यक्ति ने खुद को आरएसएस का प्रवक्ता बता कर मंत्रालय का पास बनवा लिया। जब यह मामला जिम्मेदारों की संज्ञान में आया, तो हड़कंप की स्थिति बन गई। इसे सुरक्षा व्यवस्था में एक बड़ी चूक माना जा रहा है। पता किया जा रहा है कि आखिरकार यह व्यक्ति है कौन? जिसने खुद को आरएसएस का प्रवक्ता बताया। इतना ही नहीं, फर्जी लेटर हेड भी प्रस्तुत किया, जिसमें आरएसएस का प्रवक्ता छपा हुआ था। अब मामले की जांच की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि युवक का नाम कृष्ण दत्त मिश्रा है। जिसने खुद को आरएसएस का प्रवक्ता बताकर पास बनवा लिया। इस मामले की शिकायत के बाद शाहपुरा पुलिस ने युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। मंत्रालय के पास बनवाने के पीछे युवक की क्या योजना थी। इसकी वजह अभी तक सामने नहीं आ पाई है। अब सवाल ये उठ रहा है कि अगर मंत्रायल में कोई घटना या अनहोनी हो जाती तो इसका जवाबदार कौन होता। हालांकि इससे पूरी तरह से लापरवाही का मामला नहीं मान सकते क्योंकि अगर फर्जी लेटर पैड प्रस्तुत किया जाता है तो तत्काल कैसे उसकी सत्यता को पर का जा सकता है यह भी एक बड़ा सवाल है?