रफीक खान
आरक्षण विरोधी हिंसा को बढ़ता देख बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। बांग्लादेश के हालात बेकाबू हो गए। अनेक स्थानों पर आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आई है। प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री आवास में घुस गए और जमकर हंगामा किया। यहां भी भारी मात्रा में तोड़फोड़ की गई। इसी बीच बांग्लादेश के ससेना प्रमुख ने शेख हसीना को 45 मिनट का अल्टीमेटम देते हुए देश छोड़ने के लिए कहा। साथ ही शेख हसीना को सेना का हेलीकॉप्टर भी उपलब्ध करा दिया गया। सेना प्रमुख ने अंतरिम सरकार बनाने का भी ऐलान कर दिया है। प्रधानमंत्री शेख हसीना के बांग्लादेश से भारत की ओर भागने की खबर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी जानकारी है कि दिल्ली तथा बिहार के आसपास उनका हेलीकॉप्टर देखा गया है। बांग्लादेश की इस घटना पर पूरी दुनिया की खुफियां एजेंसियां नजर बनाए हुए हैं। खासतौर से भारत की एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं और पल-पल की जानकारियां जुटाने का प्रयास कर रहे हैं।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जाता है कि प्रधानमंत्री शेख हसीना इस्तीफा देकर विदेश भाग गई हैं। उनके इस्तीफे के बाद बांग्लदेश की सेना ने मोर्चा संभाल लिया है और प्रदर्शनकारियों से शांति बनाए रखने की अपील की है। बांग्लादेश के छात्र शेख हसीना सरकार के लागू किए गए विवादास्पद आरक्षण का विरोध कर रहे थे। इन झड़पों में अब तक कुल 300 से अधिक लोगों की मौत हो गई है, जिसमें से 100 से ज्यादा पिछले 24 घंटों में मरे हैं। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी के कार्यालय में आग लगा दी गई है। बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों की वजह से देशभर में दंगे जैसे हालात हो गए हैं। शेख हसीना बांग्लादेश छोड़ने के बाद अब भारत की ओर बढ़ रही हैं। हसीना का विमान बिहार के ऊपर से दिल्ली की ओर बढ़ता देखे जाने की खबर आ रही है। शेख हसीना करीब 15 साल तक देश की सत्ता में रहीं।