रफीक खान
भारत के समीपवर्ती देश पाकिस्तान में बलूच उग्रवादियों ने सोमवार को बस से उतार कर 23 लोगों को गोली मार दी। उग्रवादियों ने यह सभी कत्ल बस में सवार यात्रियों की आईडी कार्ड देखने के बाद किए हैं। कुछ हथियारबंद काफी देर से बसों और ट्रकों को रोक कर चेक कर रहे थे कि इसमें कौन-कौन पंजाबी है? पंजाबियों को मौत के घाट उतारने की इस सनसनीखेज घटना के बाद स्थानीय पुलिस व प्रशासन ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है।
इंटरनेशनल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जाता है कि बलूचिस्तान में कुछ हथियारबंद लोगों ने ट्रकों और बसों को रुकवाया। इसके बाद उन्होंने आईकार्ड चेक करने के बहाने एक-एक को नीचे उतारना शुरू किया और गोली मारते चले गए। यह घटना मुसाखैल के राराशाम जिले की है। यहां कुछ हथियारबंद लोगं ने हाइवे पर वाहनों को रोकना शुरू किया। इसके बाद बसों से यात्रियों को नीचे उतारा जाने लगा। सभी मरने वाले पंजाब के हैं। यानी जानबूझकर पंजाबियो को ही निशाना बनाया गया है। ऐसा कहा जाता है कि बलूचों की धारणा यह है कि पंजाबी उनके संसाधनों पर कब्जा कर रहे हैं। इस घटना की जिम्मेदारी उग्रवादी संगठन बलोच लिबरेशन आर्मी ने ली है। घटना में कम से कम पांच लोग घायल भी हुए हैं। कई वाहनों को हाइवे पर ही आग के हवाले कर दिया गया। इसके अलावा भी कुछ और जगह घटना की खबरें आ रही है।