बलूच उग्रवादियों ने पाकिस्तान में बस से उतार कर 23 को मारी गोली, आईडी कार्ड से की पंजाबियों की पहचान Baloch militants shot 23 after getting off a bus in Pakistan, identified Punjabis through ID cards - khabarupdateindia

खबरे

बलूच उग्रवादियों ने पाकिस्तान में बस से उतार कर 23 को मारी गोली, आईडी कार्ड से की पंजाबियों की पहचान Baloch militants shot 23 after getting off a bus in Pakistan, identified Punjabis through ID cards


रफीक खान
भारत के समीपवर्ती देश पाकिस्तान में बलूच उग्रवादियों ने सोमवार को बस से उतार कर 23 लोगों को गोली मार दी। उग्रवादियों ने यह सभी कत्ल बस में सवार यात्रियों की आईडी कार्ड देखने के बाद किए हैं। कुछ हथियारबंद काफी देर से बसों और ट्रकों को रोक कर चेक कर रहे थे कि इसमें कौन-कौन पंजाबी है? पंजाबियों को मौत के घाट उतारने की इस सनसनीखेज घटना के बाद स्थानीय पुलिस व प्रशासन ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है।

इंटरनेशनल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जाता है कि बलूचिस्तान में कुछ हथियारबंद लोगों ने ट्रकों और बसों को रुकवाया। इसके बाद उन्होंने आईकार्ड चेक करने के बहाने एक-एक को नीचे उतारना शुरू किया और गोली मारते चले गए। यह घटना मुसाखैल के राराशाम जिले की है। यहां कुछ हथियारबंद लोगं ने हाइवे पर वाहनों को रोकना शुरू किया। इसके बाद बसों से यात्रियों को नीचे उतारा जाने लगा। सभी मरने वाले पंजाब के हैं। यानी जानबूझकर पंजाबियो को ही निशाना बनाया गया है। ऐसा कहा जाता है कि बलूचों की धारणा यह है कि पंजाबी उनके संसाधनों पर कब्जा कर रहे हैं। इस घटना की जिम्मेदारी उग्रवादी संगठन बलोच लिबरेशन आर्मी ने ली है। घटना में कम से कम पांच लोग घायल भी हुए हैं। कई वाहनों को हाइवे पर ही आग के हवाले कर दिया गया। इसके अलावा भी कुछ और जगह घटना की खबरें आ रही है।