BJP की मोटरसाइकिलें लेकर भाग गए कार्यकर्ता, चुनाव प्रचार के लिए दी गई थी, पुलिस थाने में शिकायत BJP workers ran away with motorcycles, they were given for election campaign, complaint in police station - khabarupdateindia

खबरे

BJP की मोटरसाइकिलें लेकर भाग गए कार्यकर्ता, चुनाव प्रचार के लिए दी गई थी, पुलिस थाने में शिकायत BJP workers ran away with motorcycles, they were given for election campaign, complaint in police station


रफीक खान
मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से एक बड़ी ही मजेदार खबर सामने आई है। यहां भारतीय जनता पार्टी संगठन की मोटरसाइकिल लेकर उनके कार्यकर्ता ही भाग गए हैं। दरअसल विधानसभा चुनाव के दौरान कार्यकर्ताओं को प्रचार के लिए यह मोटरसाइकिलें दी गई थी लेकिन उन्होंने संगठन कार्यालय में लाकर वापस ही नहीं की। संगठन के जिम्मेदार पदाधिकारी जब कार्यकर्ताओं से मोटरसाइकिलें वापस लेने में नाकाम हो गए तो उन्होंने पुलिस थाने का दरवाजा खटखटा दिया है। संगठन द्वारा पुलिस को शिकायत कर नामजद विवरण प्रस्तुत किया गया है तथा मोटरसाइकिलें वापस दिलाने की मांग की गई है।

जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि सिंगरौली जिले के भाजपा के जिला कार्यालय मंत्री कृष्ण कुमार कुशवाह ने कोतवाली में एक शिकायती आवेदन दिया है और मुकदमा दर्ज करने का अनुरोध किया है। शिकायती आवेदन में कार्यालय मंत्री ने बताया कि विधानसभा चुनाव एक दौरान पार्टी ने विधानसभा विस्तारकों को पार्टी के प्रचार के लिए मोटर साइकिलें दी थी, शालिक राम साहू, हेमंत पाण्डेय और हरेन्द्र तिवारी को भी मोटर साइकिल मिलीं थीं लेकिन इन तीनों ने चुनाव ख़त्म हो जाने के बाद भी मोटर साइकिलें कार्यालय को वापस नहीं की। कार्यालय मंत्री कुशवाह ने शिकायत में कहा कि कई बार इनसे कहा गया कि मोटर साइकिल वापस कर दें लेकिन ये लोग उसे अपने घर ले गए हैं, इस सम्बन्ध में प्रदेश कार्यालय को भी जानकारी दी गई और अब उनके निर्देश पर आपको ये शिकायत कर रहे हैं, इन तीनों कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज कर मोटर साइकिल वापस दिलाने की कृपा करें। कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज करने के लिए दिए गए आवेदन के बाद कांग्रेसी और कई भाजपाई भी चुटकी लेने में चूक नहीं कर रहे हैं कि यही वह पार्टी है जहां कार्य कर्ताओं को संगठन की रीढ़ कहा जाता है।