रफीक खान
आजकल मोटापा भी एक बहुत बड़ी समस्या है और इस पर काबू पाने के लिए लोग ना जाने किस किस तरह के जतन करते हैं। लोगों को अपना 10-20 किलो वजन ही घटा पाना बहुत मुश्किल हो जाता है लेकिन एक अरबियन युवा का वजन 10, 20, 30 नहीं बल्कि पूरे 500 किलो ग्राम कम हो गया है। एसा इसलिए संभव हो सका कि इस युवा के मोटापे के संबंध में जब वहां के राजा को जानकारी मिली तो उसने मुफ्त में पूरे इलाज करवाने की विशेष व्यवस्था की और नतीजा यह हुआ कि इस युवा का 500 किलोग्राम वजन कम हो गया और अब वह मात्र 63.5 किलोग्राम का रह गया है। अब इस युवा को सऊदी अरब में लोग " द स्माइलिंग मैन" के नाम से जान रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जाता है कि तेजी से बढ़ते वजन पर काबू पाना और फिर उसे घटाना आसान नहीं होता। एक बार जहां शरीर में फैट बढ़ना शुरू हुआ। वैसे ही वजन में भी इजाफा होने लगता है। सउदी का रहने वाला सबसे हैवी शख्स भी इसी परेशानी से गुजर रहा था, मोटापे से उसका ये हाल था कि वो खुद उठ भी नहीं पाता था। अपने रोजाना के जरूरी कामों के लिए भी वो दूसरों पर निर्भर हो चुका था। ऐसे हालात में उसे सउदी के किंग का साथ मिला। खालिद बिन मोहसिन शारी नाम के इस युवक का साल 2013 में वजन करीब 610 किलो था। इस वजन के चलते उसका ये हाल था कि वो उठ बैठ तक नहीं पाता था। पलंग पर एक ही जगह लेटे रहने को मजबूर खालिद बिन मोहसेन शारी रोज के काम भी खुद नहीं कर पा रहे थे। युवक खालिद की यह जानकारी जब साउदी अरेबिया के पूर्व किंग अब्दुल्ला को मिली तो किंग ने ये खालिद बिन मोहसिन शारी को टॉप क्लास मेडिकल ट्रीटमेंट पूरी तरह मुफ्त में देने की व्यवस्था की। मोहसेन को उसके जहान स्थित घर से रियाद के फहाद मेडिकल सिटी में भर्ती किया गया था। खालिद को स्पेशली डिजाइन बेड के जरिए फोर्क लिफ्ट करवा कर वहां ले जाया गया। करीब 30 मेडिकल प्रोफेशनल को उनके उपचार और सर्जरी कार्य के लिए विशेष तौर पर लगाया गया। ट्रीटमेंट प्लान तैयार करने के बाद खालिद की गैस्ट्रीक बायपास सर्जरी की गई। कस्टमाइज्ड डाइट, एक्सरसाइज प्लान, इंटेंसिव फिजियोथेरेपी सेशन जैसे नियमित दिनचर्या के साथ अब खालिद का 500 किलो ग्राम वजन हम हो गया है यह अपने आप में एक रिकॉर्ड माना जा सकता है।