गुना में एयरक्राफ्ट क्रेश, एयरस्ट्रिप एरिया में घटना, 2 पायलट अस्पताल में भर्ती Aircraft crash in Guna, incident in airstrip area, 2 pilots admitted to hospital - khabarupdateindia

खबरे

गुना में एयरक्राफ्ट क्रेश, एयरस्ट्रिप एरिया में घटना, 2 पायलट अस्पताल में भर्ती Aircraft crash in Guna, incident in airstrip area, 2 pilots admitted to hospital


रफीक खान
मध्य प्रदेश के गुना जिले में स्थित एक एयरस्ट्रिप एरिया में एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया। इस घटना में दो पायलट गंभीर स्थिति में पहुंच गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। घटना के बाद अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया। ऐसा समझा जा रहा है कि इंजन फेल होने के कारण यह घटना घटित हुई है। हालांकि जांच पड़ताल के बाद ही एयरक्राफ्ट क्रैश होने का सही कारण पता चल पाएगा।

जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि गुना के शासकीय शिव एवियशन अकैडमी का 2 सीटर एयरक्राफ्ट 152 उड़ान भर उड़ान भरने के करीब 40 मिनट तक वह आकाश में घूमता रहा और इसके बाद न जाने कैसे और स्ट्राइप्ड एरिया में ही गिर गया। इस घटना के बाद वहां हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। सूचना पाकर एवियशन अकैडमी की जिम्मेदार अधिकारी व तकनीकी विशेषज्ञ मौके पर पहुंचे। कैंट थाने की पुलिस तथा अन्य हमले भी मौके पर पहुंच गया। जहां से कैप्टन वीएस ठाकुर तथा एक अन्य पायलट को निकाला गया। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई थी, जिन्हें इलाज के लिए तत्काल अस्पताल रवाना कर दिया गया। दोनों को आईसीयू में भर्ती कर उपचार प्रदान किया जा रहा है।