कटनी के बाद उज्जैन के थाने में TI ने पूरे परिवार को पीटा, स्टॉफ से भी पिटवाया After Katni, TI beat up the entire family in Ujjain police station and even got the staff beaten up - khabarupdateindia

खबरे

कटनी के बाद उज्जैन के थाने में TI ने पूरे परिवार को पीटा, स्टॉफ से भी पिटवाया After Katni, TI beat up the entire family in Ujjain police station and even got the staff beaten up


रफीक खान
मध्य प्रदेश के कटनी जिले में स्थित जीआरपी थाने में के बाद अब मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के गृह नगर उज्जैन के एक थाने में TI द्वारा एक पूरे परिवार को पीटने का मामला सामने आया है। उज्जैन निवासी परिवार ने नीलगंगा थाने की TI और स्टाफ पर आरोप लगाते हुए वरिष्ठ अधिकारियों से भी शिकायत की है। इस मामले में जहां पति और बेटा रक्तरंजित हो गया, वहीं पत्नी का पैर फैक्चर होना बताया जा रहा है। तीनों इलाज के लिए देर रात जिला अस्पताल भी पहुंचे।थाने में सीसीटीवी भी लगे हैं। फुटेज निकालकर देख सकते हैं।

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि नीलगंगा क्षेत्र के कवेलू कारखाने में रहने वाले धर्मेंद्र प्रजापति बिल्डिंग मटेरियल सप्लाई का काम करते हैं। अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे धर्मेंद्र ने आरोप लगाया कि टीआई विवेक कनोड़िया थाने आए तो हमको पीछे वाले हाल में लेकर गए। वहां मेरी पत्नी और बेटे गौरव को भी बुलाया। वे मुझे अपशब्द कह रहे थे। जिस पर पत्नी ने उन्हें मना किया। इस बात पर उन्होंने मुझे, बेटे और पत्नी की पिटाई कर दी। धर्मेंद्र ने आरोप लगाया कि फिर थाने का अन्य स्टाफ भी आ गया। उन्होंने भी हम तीनों के साथ मारपीट की। प्रजापति और बेटे गौरव प्रजापति को पुलिस ने शुक्रवार दोपहर 3 बजे थाने बुलाया। बताया जा रहा है कि यहां नीलगंगा थाने के टीआई विवेक कनोडिया ने थाने के पूछताछ वाले रूम में धर्मेंद्र, उसकी पत्नी और बेटे को बुलाकर बात की। इसी दौरान विवाद की स्थिति बन गई। धर्मेन्द्र का आरोप है कि पिटाई से उसके कान में खून बहने लगा। बेटे के भी हाथ में चोट आई है। वहीं पत्नी का हाथ फ्रैक्चर हो गया।