5 साल का बच्चा पुलिस के पास पहुंचा, बोला- पापा को पकड़ो और थाने में बंद कर दो 5 year old child went to the police and said - catch dad and lock him in the police station - khabarupdateindia

खबरे

5 साल का बच्चा पुलिस के पास पहुंचा, बोला- पापा को पकड़ो और थाने में बंद कर दो 5 year old child went to the police and said - catch dad and lock him in the police station


रफीक खान
मध्य प्रदेश के धार जिले के एक पुलिस थाने में तैयार किए गए वायरल हो रहे वीडियो में नए जमाने के बदलाव और नई नस्ल की पूरी तस्वीर को आईना दिखाया है। एक समय था जब घर का मुखिया सिर्फ और सिर्फ पिता होता था। पिता की डांट फटकार और बच्चों को कंट्रोल करने के लिए जो पारंपरिक तौर तरीके होते थे, वह तो दूर की बात है पिता का इशारा ही उसका निर्देश होता था। पूरा परिवार उसका पालन करता था लेकिन वायरल वीडियो में 5 साल का एक बच्चा पिता की सिर्फ इतनी सी बात पर कि वह उसे खुलेआम सड़क पर बाहर घूमने नहीं देते हैं, जैसा मामला पुलिस थाने पहुंचा। बच्चा पूरे निर्भयता के साथ थानेदार से कह रहा है कि पुलिस को उसके घर भेजो, पिता को पकड़वाओ और उसे थाने में बंद कर दो। थानेदार और थाने में मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों की ढेर सारे सवालों के जवाब बच्चे ने जिस मासूमियत और निर्भीकता के साथ दिए, वहां सुनकर सभी लोग हंस-हंसकर लोटपोट हो गए। हालांकि बाद में पुलिस वालों ने भी बच्चे को समझाईश दी और पिता को बुलाकर भी समझाया गया।

कहा जाता है कि वायरल वीडियो में एक छोटा बच्चा पुलिस थाने में बैठा दिखाई दे रहा है। इस दौरान बच्चे के सामने बैठे थानेदार बच्चे का दुखड़ा सुन रहे हैं। इस बीच थानेदार के पूछने पर बच्चे ने अपना नाम हसनैन बताया, जो अपने पिता इकबाल की शिकायत करने पहुंचा था। बातों ही बातों में बच्चे ने बड़ी ही मासूमियत से अपनी परेशानी बताते हुए शिकायत दर्ज करवाई, जिसे सुनकर खुद पुलिसवालों की हंसी छूट गई। बच्चे का कहना था कि उसके पिता उसे सड़क पर घूमने नहीं देते। नदी के किनारे जाने नहीं देते, इसलिए वो उनसे नाराज है और उनके खिलाफ शिकायत कर रहा है। बच्चे ने कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि, उन्हें जेल में बंद कर दो। इस दौरान बच्ची की तुतलाती आवाज में यह बातें सुनकर थाने में मौजूद सभी लोग अचंभित हो गए। अब बच्चे की मासूमियत से भरा यही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मासूम बच्चे की अपनी पीड़ा और पुलिस वालों से हो रही बातचीत के इस वीडियो पर लोग सामाजिक परिवर्तन पर खूब कमेंट्स कर रहे हैं। कुछ लोग इसे समाज की बिगड़ी स्थिति से भी जोड़ रहे हैं और पुराने दिनों का भी उल्लेख कर रहे हैं। पहले के समय में जिस तरह से परिवार में माता और पिता का बोलबाला होता था, बच्चों पर उनका पूरा नियंत्रण होता था और वह उफ भी नहीं कर पाते थे। नतीजन बच्चों में संस्कार कूट-कूट कर भरा हुआ नजर आता था।