रफीक खान
महाराष्ट्र के सिंधु दुर्ग जिले में स्थित राजकोट किले में स्थापित की गई छत्रपति शिवाजी महाराज की 35 फीट ऊंची प्रतिमा अचानक ढह गई है। आठ माह पूर्व इस प्रतिमा का अनावरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था। सूचना पाकर जिम्मेदार अधिकारी मौके पर पहुंच गए। प्राथमिक तौर पर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि निर्माण कार्य में तकनीकी और गुणवत्ता संबंधी लापरवाही बरती गई, जिसके कारण सिर्फ 8 महीने के भीतर ही ये घटना हो गई।
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि प्रतिमा मालवन स्थित राजकोट किले में अपराह्न करीब एक बजे ढही। विशेषज्ञ प्रतिमा के ढहने के वास्तविक कारण का पता लगाएंगे। हालांकि जिले में बीते दो-तीन दिनों में भारी बारिश हुई है और तेज हवाएं चली हैं।पुलिस और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी स्थिति का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंचे और क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने नौसेना दिवस के अवसर पर पिछले साल 4 दिसंबर को प्रतिमा का अनावरण किया था। वह किले में आयोजित समारोहों में भी शामिल हुए थे। घटना की जानकारी आने के बाद तकनीक और गुणवत्ता पर उंगली उठ रही है।