रेसिंग और स्टंटबाजी में टकराईं 3 बाइक, 3 की मौत, 5 घायल 3 bikes collided in racing and stunting, 3 died, 5 injured - khabarupdateindia

खबरे

रेसिंग और स्टंटबाजी में टकराईं 3 बाइक, 3 की मौत, 5 घायल 3 bikes collided in racing and stunting, 3 died, 5 injured



रफीक खान
रेसिंग और स्टंटबाजी के चलते 3 मोटरसाइकिलों में ऐसी भिड़ंत हुई कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तथा पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में हुई। यहां कुछ युवा सड़क पर रेस करते हुए मोटरसाइकिलों को दौड़ा रहे थे, तभी अनियंत्रित होकर एक दूसरे से जा टकराए। घटना की सूचना पर देवगढ़ थाना पुलिस तोर गांव के पास घटना स्थल पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की। साथ ही मृतक युवाओं के शव भी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के बाद मृतक परिवारजनों द्वारा अलग-अलग तरह के आरोप प्रत्यारोप भी किया जा रहे हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि तोर गांव निवासी 17 वर्षीय भानू उर्फ सचिन पुत्र रूपेंद्र सिंह सिकरवार और 19 वर्षीय श्यामू उर्फ छोटू पुत्र दुष्यंत शर्मा दोपहर 3 बजे देवगढ़ नहर रोड, ताजपुर पुलिया बस स्टैंड पर अपने रिश्तेदारों को छोड़ने आए थे। ताजपुर पुलिया पर रिश्तेदारों को छोड़ने के बाद दोनों अपनी-अपनी बाइक से गांव लौट रहे थे।इसी दौरान सूनी सड़क देखकर दोनों के अलावा कुछ और साथियों ने रेस लगाना शुरू कर दी। दोनों की बाइक की रफ्तार इतनी अधिक थी, कि तोर गांव के पास ही सामने से आ रही बाइक को देख संतुलन बिगड़ गया। सामने से तिलौआ गांव निवासी सोनू पुत्र पूरन कुशवाह उम्र 21 साल अपने दो स्वजन के साथ चिन्नौनी की तरफ जा रहा था। श्यामू और भानू की तेज रफ्तार बाइक एक-एक से सोनू की बाइक से टकराती गईं। हादसे में तीनों बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। घटना में घायल हुए पांच लोगों को जिला अस्पताल लाया गया। सचिन, श्यामू शर्मा, सोनू कुशवाह के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए हैं।