रफीक खान
मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। इस खबर के मुताबिक बाइक चोरी के संदेह पर कुछ लोगों ने मिलकर एक युवक को सरे राह अपहरण किया और उसे ले जाकर अपने घर में उल्टा लटका दिया। युवक को उल्टा लटकाने के बाद बुरी तरह से पीटा गया। जख्मी युवक की पिटाई का वीडियो भी बनाया गया और उसे खूब वायरल किया गया। वायरल वीडियो और अपहरण का शिकार तथा उल्टा लटकाने और मारपीट की शिकायत जब पुलिस तक पहुंची तो मामले की जांच की गई। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि 30 जून को पीड़ित 29 वर्षीय ओमप्रकाश कहार ने रिपोर्ट दर्ज कराई। माता मोहल्ला चीचली का रहने वाला ओमप्रकाश सुबह करीबन 10 बजे खिरका मोहल्ला चीचली में अखिलेश की पान दुकान पर वह खड़ा था, तभी कमल बसोर, तुलाराम कुशवाहा और अक्कू कहार अपनी मोटर साईकिल से आए और तीनों उसे जबरदस्ती अपनी मोटर साईकिल में बैठाकर ग्राम बारहाबडा ले गये। ओमप्रकाश ने पुलिस को बताया, बारहाबडा में बने किसी कच्चे मकान के कमरे के अंदर ले गये, जहां पर पहले से ही कई और लोग मौजूद थे। उन्होंने मोटर साईकल चुराने का आरोप लगाया। मना करने पर गालिया देकर रस्सी से बांध कर उल्टा लटकाकर बारी बारी से लाठी, बेल्ट से पीटा। पिटाई से उसे शरीर के की हिस्सो में चोट लगी है। घटना को अंजाम देने वाले आरोपित तुलाराम कुशवाहा, कमल वंशकार, शिवराज कुशवाहा, मनोज कुशवाहा, देवेन्द्र कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया गया है।