कलेक्ट्रेट में हंगामा, अफसरों के सामने महिलाओं ने उतार दिए अपने कपड़े, एक का सिर फूटा, Uproar in the Collectorate, women took off their clothes in front of officers, created a stir - khabarupdateindia

खबरे

कलेक्ट्रेट में हंगामा, अफसरों के सामने महिलाओं ने उतार दिए अपने कपड़े, एक का सिर फूटा, Uproar in the Collectorate, women took off their clothes in front of officers, created a stir



रफीक खान
मध्य प्रदेश के गुना जिले में मंडप से उठाकर एक दूल्हे को ले जाने के बाद पुलिस अभिरक्षा में हुई उसकी मौत का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है। पारदी समुदाय के एक युवक की मौत के बाद पहले विरोध स्वरूप उसकी होने वाली पत्नी ने आत्मदाह किया और अब कलेक्ट्रेट में जमकर हंगामा किया गया। गुना के कलेक्टर कार्यालय परिसर में पहुंची महिलाओं ने जमकर नारेबाजी की और फिर अपने कपड़े उतार दिए। महिलाओं का सरकारी अधिकारी कर्मचारी और अन्य लोगों के सामने सरेआम इस तरह से कपड़े उतारने की घटना न सिर्फ बेहद शर्मनाक है बल्कि प्रशासनिक तंत्र पर भी करारा तमाचा है। हंगामा की इस घटना के दौरान पुलिस के साथ भी जमकर झूमा झटकी जमकर हुई। इस दौरान पुलिस ने बल प्रयोग भी किया और इसमें एक महिला के सिर फटने की भी खबर है। इस घटना का वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है।

उल्लेखनीय है कि चोरी के मामले में पूछताछ के दौरान पुलिस द्वारा ले गए दूल्हा देवा पारदी की मौत हो गई थी। बता दें कि दूल्हे देवा पारदी की रविवार को बरात जानी थी। इससे पहले ही पुलिस ने देवा पारदी और उसके चाचा को पुलिस कस्टडी में लिया था। उसके बाद से ही परिजनों में लगातार गुस्सा देखने को मिल रहा है।

उल्लेखनीय है कि चोरी के मामले में पूछताछ के दौरान पुलिस द्वारा ले गए दूल्हा देवा पारदी की मौत हो गई थी। बता दें कि दूल्हे देवा पारदी की रविवार को बरात जानी थी। इससे पहले ही पुलिस ने देवा पारदी और उसके चाचा को पुलिस कस्टडी में लिया था। उसके बाद से ही परिजनों में लगातार गुस्सा देखने को मिल रहा है। जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि पारदी समाज की कुछ महिलाएं और परिजन कलेक्टर डॉ सत्येंद्र सिंह से मुलाकात करने कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचे थे। इस दौरान पुलिस ने महिलाओं को कलेक्ट्रेट परिसर में जाने से रोक दिया। इसके बाद महिलाओं ने कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर आकर जमकर हंगामा शुरू कर दिया। कुछ महिलाओं ने अपने कपड़े उतारना शुरू कर दिए।पुलिसकर्मियों और महिलाओं के बीच झूमा झटकी भी हुई, जिसमें कई महिलाओं की चूड़ियां टूट गई। कैंट थाने के थाना प्रभारी दिलीप राजोरिया को खरोंचे आ गई। हंगामा बढ़ता देख कलेक्टर ने महिलाओं को बुलाकर उनकी बात सुनी इसके बाद मामला शांत हुआ।